कíसयाग में 803 लोगों की लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाताकíसयाग कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त सी होने को है पर सुरक्षा के लिहाज स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:23 PM (IST)
कíसयाग में 803 लोगों की लगी वैक्सीन
कíसयाग में 803 लोगों की लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता,कíसयाग: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त सी होने को है पर सुरक्षा के लिहाज से यहां वैक्सीन लगवाने का क्रम जारी है। शनिवार को यहां 803 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली।

इस संबंध में महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस उच्च माध्यमिक स्कूल, केन्द्र में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कोविशील्ड की पहली डोज 123 लोगों को व दूसरी डोज 162 लोगों को लगायी गयी।इसी तरह कोवैक्सीन की पहली डोज 175 लोगों को व दूसरी डोज 343 लोगों को लगायी गयी।

इस तरह 803 लोगों को वैक्सीन लगी। कíसयाग महकमा अस्पताल में 21 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई। जिसमें कोई कोरोना संक्रमित नही मिला। 49 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।

समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। परंतु 803 लोग मात्र वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब अगला वैक्सीनेशन कार्यक्रम मंगलवार,गुरूवार व शनिवार को संपन्न किया जायेगा। वैक्सीन लगाने वाले लोगों की कमी होने के कारण विभागीय आदेश अनुसार अब सप्ताह में तीन दिन मात्र इस वैक्सीनेशन केन्द्र को खोलने का कार्य किया जाता है।उन्होंने बताया कि शनिवार वैक्सीनेशन केन्द्र में स्पेशल सेशन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कागजात विहीन लोगों को भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया।

--------------

---------------

------------------

----------------------

ोविशील्ड की पहली डोज 123 लोगों को व दूसरी डोज 162 लोगों को लगायी गयी।इसी तरह कोवैक्सीन की पहली डोज 175 लोगों को व दूसरी डोज 343 लोगों को लगायी गयी।

इस तरह 803 लोगों को वैक्सीन लगी। कíसयाग महकमा अस्पताल में 21 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई। जिसमें कोई कोरोना संक्रमित नही मिला। 49 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।

समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। परंतु 803 लोग मात्र वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब अगला वैक्सीनेशन कार्यक्रम मंगलवार,गुरूवार व शनिवार को संपन्न किया जायेगा। वैक्सीन लगाने वाले लोगों की कमी होने के कारण विभागीय आदेश अनुसार अब सप्ताह में तीन दिन मात्र इस वैक्सीनेशन केन्द्र को खोलने का कार्य किया जाता है।उन्होंने बताया कि शनिवार वैक्सीनेशन केन्द्र में स्पेशल सेशन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कागजात विहीन लोगों को भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया।

chat bot
आपका साथी