कोरोना से बचाव को 564 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोविशील्ड की पहली डोज 18 लोगों व दूसरी 460 को कोवैक्सीन की पहली डोज 06 को व दूसरी 80 लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:30 PM (IST)
कोरोना से बचाव को 564 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना से बचाव को 564 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोविशील्ड की पहली डोज 18 लोगों व दूसरी 460 को ,कोवैक्सीन की पहली डोज 06 को व दूसरी 80 लोगों को लगी

-------------

जागरण संवाददाता,कर्सियाग: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर समाप्त सी हो गई है पर एहतियात के तौर पर लोग वैक्सीन लगवाने को इच्छुक हैं। शनिवार को यहां 564 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल,कर्सियाग के केन्द्र में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के तहत शनिवार कोविशील्ड की पहली डोज 18 लोगों को व दूसरी डोज 460 लोगों को दी गई। कोवैक्सीन की पहली डोज 06 लोगों को व दूसरी डोज 80 लोगों को लगाई गई। 564 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कर्सियाग महकमा अस्पताल में शनिवार कुल 16 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग करने का कार्य किया गया। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला।

36 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया। शनिवार वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में क्त्रमश: सुजला मुखिया व दुर्गा प्रधान व आब्जर्वेशन टेबल में क्त्रमश: नमुदिनी व दीपा प्रधान शामिल थीं।

समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि नेट बाधित होने के कारण शनिवार को वैक्सीन लगाने का कार्य सायं 06 बजे तक चला। 12 अक्टूबर मंगलवार को वैक्सीन लगाने का कार्य मेगा वैक्सीन कार्यक्त्रम के तहत कर्सियाग के सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल में ही सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा। परंतु दशहरा व दूर्गा पूजा के महापर्व को ध्यान में रखकर 14 अक्टूबर,16 अक्टूबर व 19 अक्टूबर के दिन सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 1 बजे तक कर्सियाग महकमा अस्पताल में वैक्सीन लगाने का कार्य होगा।

chat bot
आपका साथी