--कíसयाग में संक्रमण से बचाव को 450 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

-कोविशील्ड का पहली डोज 303 लोगों व दूसरी डोज 11 लोगों को लगी -28 लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्टिं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:18 PM (IST)
--कíसयाग में संक्रमण से बचाव को 450 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
--कíसयाग में संक्रमण से बचाव को 450 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

-कोविशील्ड का पहली डोज 303 लोगों व दूसरी डोज 11 लोगों को लगी

-28 लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग,3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले

46 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा

--

जागरण संवाददाता,कíसयाग: देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने के क्रम में बुधवार को यहां कुल 450 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।

कíसयाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल,कíसयाग के केन्द्र में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत बुधवार कोविशील्ड की पहली डोज 303 लोगों व दूसरी डोज 11 लोगों को लगायी गयी। इसी प्रकार कोवैक्सीन की दूसरी डोज 136 लोगों को लगायी गयी। आज बुधवार भी कोवैक्सीन का पहला डोज किसी को भी नहीं लगाया गया। कुल मिलाकर 450 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कíसयाग महकमा अस्पताल में बुधवार कुल 28 लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई। इसमें कíसयाग प्रखंड इलाके से 02 व्यक्ति व कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र से 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। कुल 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।

कुल 46 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।

बुधवार वैक्सीनेशन केन्द्र में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में क्रमश:लीलावती छेत्री, कल्पना लामा व शोभा शामिल थीं। कíसयाग महकमा अस्पताल के अधीक्षक डा. रूमी मंडल वैक्सीनेशन केन्द्र में पहुंची थी। यहा पहुंचकर उन्होंने वैक्सीनेशन टीम के साथ एक सभा का आयोजन कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारेमें विस्तृत जानकारी ली।

(तीन फोटो) ---------

-----------

----------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग: देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना संक्रमण के महामारी बीच कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने के क्रम में बुधवार को यहां कुल 450 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।

कíसयाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल,कíसयाग के केन्द्र में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत बुधवार कोविशील्ड की पहली डोज 303 लोगों व दूसरी डोज 11 लोगों को लगायी गयी। इसी प्रकार कोवैक्सीन की दूसरी डोज 136 लोगों को लगायी गयी। आज बुधवार भी कोवैक्सीन का पहला डोज किसी को भी नहीं लगाया गया। कुल मिलाकर 450 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कíसयाग महकमा अस्पताल में बुधवार कुल 28 लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई। इसमें कíसयाग प्रखंड इलाके से 02 व्यक्ति व कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र से 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। कुल 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले।

कुल 46 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।

बुधवार वैक्सीनेशन केन्द्र में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में क्रमश:लीलावती छेत्री, कल्पना लामा व शोभा शामिल थीं। कíसयाग महकमा अस्पताल के अधीक्षक डा. रूमी मंडल वैक्सीनेशन केन्द्र में पहुंची थी। यहा पहुंचकर उन्होंने वैक्सीनेशन टीम के साथ एक सभा का आयोजन कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारेमें विस्तृत जानकारी ली।

---------

chat bot
आपका साथी