कर्सियाग में 446 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोविशील्ड की पहली डोज 23 व दूसरी डोज 384 व कोवैक्सीन की पहली डोज 04 व दूसरी डोज 35 लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:37 PM (IST)
कर्सियाग में  446 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
कर्सियाग में 446 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोविशील्ड की पहली डोज 23 व दूसरी डोज 384 व कोवैक्सीन की पहली डोज 04 व दूसरी डोज 35 लोगों को दी गई

---

जागरण संवाददाता,कर्सियाग: कोरोना संक्रमण जैसी महामारी का दूसरा दौर भी पूरी तरह से समाप्त सा हो गया है। मगर लोग सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन लगवाने के लिए उतावले हैं। इसी क्रम में शनिवार को यहां 466 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल,कर्सियाग के केन्द्र में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के तहत शनिवार कोविशील्ड का पहली डोज 23 लोगों को व दूसरी डोज 384 लोगों को लगायी गयी। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज 04 लोगों को व दूसरी डोज 35 लोगों को लगायी गयी। इस तरह कुल 446 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कर्सियाग महकमा अस्पताल में शनिवार को 02 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई। इसमें किसी व्यक्ति को भी कोरोना संक्त्रमित शिनाख़्त नहीं की गई। 26 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।शनिवार वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में क्त्रमश: दुर्गा प्रधान व सुजला मुखिया व आब्जर्वेशन टेबल में क्त्रमश: असुना स्याग्देन व सोनिया प्रधान शामिल थीं। वैक्सीनेशन केन्द्र में स्वास्थ्य अधिकारी के रूपमें डा. संजुक्त सुमन उपस्थित थे।

------------

--------------

कोरोना संक्रमण जैसी महामारी का दूसरा दौर भी पूरी तरह से समाप्त सा हो गया है। मगर लोग सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन लगवाने के लिए उतावले हैं। इसी क्रम में शनिवार को यहां 466 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि सेंट अल्फन्सस् उच्च माध्यमिक स्कूल,कर्सियाग के केन्द्र में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के तहत शनिवार कोविशील्ड का पहली डोज 23 लोगों को व दूसरी डोज 384 लोगों को लगायी गयी। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज 04 लोगों को व दूसरी डोज 35 लोगों को लगायी गयी। इस तरह कुल 446 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कर्सियाग महकमा अस्पताल में शनिवार को 02 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग करने का कार्य किया गया।इसमें किसी व्यक्ति को भी कोरोना संक्त्रमित शिनाख़्त नहीं किया गया। 26 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।शनिवार वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में क्त्रमश: दुर्गा प्रधान व सुजला मुखिया व आब्जर्वेशन टेबल में क्त्रमश: असुना स्याग्देन व सोनिया प्रधान शामिल थीं। वैक्सीनेशन केन्द्र में स्वास्थ्य अधिकारी के रूपमें डा. संजुक्त सुमन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी