कर्सियाग में शिव नारायण स्वामी की 305 वीं जयंती मनी

जागरण संवाददाताकर्सियागहरिजन संत समाज व हरिजन सहयोग समिति कर्सियाग के संयुक्त आयोजन में संप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:19 PM (IST)
कर्सियाग में शिव नारायण स्वामी की 305 वीं जयंती मनी
कर्सियाग में शिव नारायण स्वामी की 305 वीं जयंती मनी

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:हरिजन संत समाज व हरिजन सहयोग समिति कर्सियाग के संयुक्त आयोजन में संपन्न एक कार्यक्त्रम के तहत श्री श्री 108 शिव नारायण स्वामी की 305 वीं जन्म जयंती पालन किया गया। इस अवसर पर कर्सियाग शहर में एक उत्सव रैली भी निकालने का कार्य किया गया।

इस कार्यक्त्रम के बारेमें जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी की ओर से टीकाराम रावत ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहाड़ आगमन को ध्यान में रखकर इस वर्ष कार्यक्त्रम का आयोजन सादगी से किया गया। आगामी वर्ष -2022 में इस उत्सव का आयोजन भव्यता सहित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि विगत 36 वर्ष से प्रति वर्ष इस उत्सव का आयोजन कर्सियाग में करने का क्त्रम लगातार जारी है।स्वामी जी की जन्म जयंती को बिहार में भव्यता सहित मनाने का प्रचलन है। इस कार्यक्त्रम को सफल बनाने में सहयोग पहुंचाने वाले संबंधित संपूर्ण लोगों के प्रति उन्होंने आभार भी जताया।

------

----------

----------

-----------

हरिजन संत समाज व हरिजन सहयोग समिति कर्सियाग के संयुक्त आयोजन में संपन्न एक कार्यक्त्रम के तहत श्री श्री 108 शिव नारायण स्वामी की 305 वीं जन्म जयंती पालन किया गया। इस अवसर पर कर्सियाग शहर में एक उत्सव रैली भी निकालने का कार्य किया गया।

इस कार्यक्त्रम के बारेमें जानकारी देते हुए आयोजक कमेटी की ओर से टीकाराम रावत ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहाड़ आगमन को ध्यान में रखकर इस वर्ष कार्यक्त्रम का आयोजन सादगी से किया गया। आगामी वर्ष -2022 में इस उत्सव का आयोजन भव्यता सहित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि विगत 36 वर्ष से प्रति वर्ष इस उत्सव का आयोजन कर्सियाग में करने का क्त्रम लगातार जारी है।स्वामी जी की जन्म जयंती को बिहार में भव्यता सहित मनाने का प्रचलन है। इस कार्यक्त्रम को सफल बनाने में सहयोग पहुंचाने वाले संबंधित संपूर्ण लोगों के प्रति उन्होंने आभार भी जताया।

chat bot
आपका साथी