बालुरघाट स्टेशन से 15 कछुए बरामद

संवाद सूत्रबालुरघाट बालुरघाट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 15 कछुए को तस्करी से रेलव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:53 PM (IST)
बालुरघाट स्टेशन से 15 कछुए बरामद
बालुरघाट स्टेशन से 15 कछुए बरामद

संवाद सूत्र,बालुरघाट : बालुरघाट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 15 कछुए को तस्करी से रेलवे पुलिस ने बचा लिया। इन कछुओं को बालुरघाट के वन विभाग को सौंप दिया गया है। 15 कछुए में एक की मौत हो चुकी है। यह कछुआ कहां से लायी गयी और कहां भेजी जा रही थी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गौड़ लिंक एक्सप्रेस से यह कछुआ बरामद हुआ है। मालदा से लौटते समय गंगारामपुर के पास जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में एक बैग मिला। बैग को खोलने पर उसमें कछुआ मिला। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले को 1972 वन्य प्राणी संरक्षण एक्ट के अनुच्छेद एक के तहत मामला दर्ज किया गया है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा युवक संवाद सूत्र,बालुरघाट: विश्वकर्मा पूजा विसर्जन के लिए बालुरघाट शहर के कांग्रेस घाट पर आए एक युवक आत्रयी नदी में बह गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर के समय एक किचन चिमनी दुकान के विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए एक युवक नदी घाट पर आया था। विसर्जन के लिए वह नदी में गया था। कुछ देर बाद वह गहरे नदी में चला गया। उसने मदद की भी गुहार लगायी। कुछ लोग उसे बचाने के लिए नदी में गए थे। लेकिन युवक नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक युवक का नदी से नहीं निकाला जा सका। पुलिस गोताखोर की मदद से युवक को तलाश कर रही है। इसे लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल है।

chat bot
आपका साथी