दो किलो का सोना का खड़ग के साथ बोल्ला काली की पूजा का शुभारंभ

संवाद सूत्र बालुरघाट दो किलो के सोना के खड़ग सहित 20 किलो सोना-चांदी के साथ गहना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:21 AM (IST)
दो किलो का सोना का खड़ग के साथ बोल्ला काली की पूजा का शुभारंभ
दो किलो का सोना का खड़ग के साथ बोल्ला काली की पूजा का शुभारंभ

संवाद सूत्र, बालुरघाट : दो किलो के सोना के खड़ग सहित 20 किलो सोना-चांदी के साथ गहना का श्रृंगार करके बोल्ला रक्षाकाली की पूजा व अराधना शुरू की गई। इस पूजा में हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। गौरतलब है बालुरघाट में होने वाले बोल्ला काली की पूजा में लाखों-लाखों श्रद्धालु भाग लेते है। तिथि व नक्षत्र को देखकर नहीं बल्कि रास पूर्णिमा के बाद बोल्ला काली की पूजा होती है। इस बार सात हाथ यानी 11 फीट की प्रतिमा बनाई गयी है। इस साल देवी को 20 किलोग्राम गहना चढ़ाया गया है। यह पूजा पिछले 400 साल से किया जा रहा है। पूजा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए जिला पुलिस की ओर से हजारों पुलिसकर्मी तैनात किये गए है। मेला प्रांगण में 24 घंटे के लिए पुलिस कंट्रोल रूम खोला गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 512 के अंतर्गत बोल्ला बस स्टैंड से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित है बोल्ला काली मंदिर। जनश्रुति के अनुसार इस इलाके में जमींदार थाने बल्लभ मुखोपाध्याय। उनके नाम पर इलाके का नोम बोल्ला काली रखा गया है।

डीएसपी सदर धीमान मित्र ने बताया कि पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा रखी गयी है। केवल जिला में नहीं बल्कि बाहर से सुरक्षाकर्मी को बुलाया गया है।

कैप्शन : बोल्ला रक्षा काली की प्रतिमा

chat bot
आपका साथी