समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसी मुख्यमंत्री

-आप काम नहीं करेंगे, तो जनता मुझे पकड़ेगी -काश्मीर से बुलाए गये 112 मजदूरों को दिया गया 50-50 हजार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:22 AM (IST)
समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसी मुख्यमंत्री
समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसी मुख्यमंत्री

-आप काम नहीं करेंगे, तो जनता मुझे पकड़ेगी

-काश्मीर से बुलाए गये 112 मजदूरों को दिया गया 50-50 हजार का चेक

-दक्षिण दिनाजपुर के प्याज से पहले राज्य के लोग लाभांवित हो, इसके बाद दूसरे राज्य में निर्यात किया जाए

जेएनएन, दिनहाटा/कूचबिहार : जनता मुझे जानती है। यह कार्य नहीं होगा, लोगों को उचित सुविधा नहीं मिलेगी, तो जनता मुझसे सवाल करेगी। मुझे कठघरे में खिंचेगी। यह गुस्सा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है। वें मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के स्थानीय स्टेडियम में प्रशासनिक समीझा बैठक बुलायी गयी थी। इस कार्यक्रम में कश्मीर से बुलाए गये 133 मजदूरों में से आज 112 मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत-50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान की गयी, ताकि वें अपने इलाके में छोटा-मोटा व्यवसाय कर सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि काश्मीर में आतंक के कारण मुर्शिदाबाद के पांच मजदूरों की निर्मम हत्या कर दी गयी। हमने सभी को सुरक्षित अपने राज्य में ले आ पाएं। इस समीक्षा बैठक में दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारी निखिल निर्मल, जिला अध्यक्ष अर्पिता घोष, मंत्री बाच्चू हांसदा, पूर्व मंत्री शंकर चक्रवर्ती, गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन अमलेंदु सरकार, जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी सहित विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी इस समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी की ओर इशारे करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने की हिदायत दी। पिछले दिनों गंगारामपुर के चेयरमैन अमलेंदु सरकार के बेटे व दक्षिण दिनाजपुर जिला सभापति ललिता टिग्गा के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटनाओं से किसी का परिवार उजड़ जाता है।

मुख्यमंत्री ने एक ही साथ जिलाधिकारी, ब्लॉक अधिकारी, ग्राम पंचायत समिति आदि को जिले की खराब रिपोर्ट का कारण पूछा। एक अधिकारी से सरकारी परियोजना के बारे में पूछा गया। नहीं बताने पर मुख्यमंत्री बिफर गयी। कई कार्य दो-दो साल से लटके हुए है। अगले दो महीने में कैसे पूरा किया जाएगा? मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला में धान, भुट्टा व प्लाज का अच्छा उत्पादन होता है। पहले बंगाल के लोगों को प्याज उपलब्ध करवाया जाए, इसके बाद दूसरे राज्य में निर्यात किया जाए।

कैप्शन : जिला प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री व अन्य

chat bot
आपका साथी