फिर एक अधिवक्ता हुआ कोरोना संक्रमित,13 तक बंद रहेगा बालुरघाट अदालत

- नगर पालिका में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बुलायी गयी विशेष बैठक संवाद सूत्रबालुरघाटदक्षि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:21 AM (IST)
फिर एक अधिवक्ता हुआ कोरोना संक्रमित,13 तक बंद रहेगा बालुरघाट अदालत
फिर एक अधिवक्ता हुआ कोरोना संक्रमित,13 तक बंद रहेगा बालुरघाट अदालत

- नगर पालिका में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बुलायी गयी विशेष बैठक संवाद सूत्र,बालुरघाट:दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को फिर एक अधिवक्ता कोरोना के चपेट में आ गया। बता दें कि दो दिन पहले भी दो अधिवक्ता कोरोना संक्रमित हो गए थे, इसे देखते हुए बालुरघाट जिला अदालत को 13 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।शनिवार को ब्लॉक के सिंताई उप स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ गए। राज्य सरकार की ओर से दोबारा लॉकडाउन करने के बावजूद शहर में कोई असर नहीं दिख रहा। पहले की तरह ही लोग घरों से निकल रहे है।इसके कारण जिले में कोरोना की कुल संख्या 301 हो गई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 4 जगहों पर पुलिस बैरिकेड लगाया है।लॉकडाउन को सफल करने के लिए बालुरघाट नगर पालिका में शनिवार को विशेष बैठक बुलाई गई।बैठक में सदर महकमा शासक विश्वरंजन मुखोपाध्याय, सदर डीएसपी हेड क्वार्टर धीमान मित्र सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। आज 25 टोटो को जब्त किया गया। सदर महकमा शासक विश्वरंजन मुखोपाध्याय ने बताया बालुर घाट शहर के सत्यजीत मंच, पब्लिक बस स्टैंड,प्रिंस क्लब व डनलप मोड़ इलाके में पुलिस बैरिकेड लगाया गया है।सुबह 6बजे से दोपहर 12 बजे तक की छूट रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी