भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या को लेकर सियासत गर्म, सीबीआई जांच की उठी मांग

-मृतक के परिजनों से मिले सांसद डॉ.सुकांत मजूमदार व भाजपा राज्य सचिव सायंतन बसु -गंगारामपु थान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:17 PM (IST)
भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या को लेकर सियासत गर्म, सीबीआई जांच की उठी मांग
भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या को लेकर सियासत गर्म, सीबीआई जांच की उठी मांग

-मृतक के परिजनों से मिले सांसद डॉ.सुकांत मजूमदार व भाजपा राज्य सचिव सायंतन बसु

-गंगारामपु थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत

संवाद सूत्र,गंगारामपुर: दक्षिण दिनाजपुर जिला के कुशमांडी विधानसभा के तीन नंबर ग्राम के तहत बासवाड़ा इलाके के 166 नंबर बूथ के बूथ अध्यक्ष स्वाधीन राय की हत्या का दी गयी। आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। इसे लेकर दक्षिण दिनाजपुर में सियासत गर्म हो गयी है। एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या से भाजपा के नेता आग बबूला है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के राज्य सचिव सायंतन बसु गुरुवार को मृतक के परिजनों से मिले। उनके साथ सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार व जिला कमेटी के अध्यक्ष विनय बर्मन भी थें। परिवार वालो ने सीबीआई जाच की माग की है। वहीं सासद ने इस पर कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार हत्या की राजनीति कर रही है। वह किसी भी हत्या की सीबीआई जांच नहीं होने देगी। राज्य सचिव सायंतन बसु ने कहा कि हमारे एक बूथ अध्यक्ष स्वाधीन राय की हत्या की गयी है। इसमें तृणमूल के बड़े नेताओं का हाथ है। पुलिस को निष्पक्ष होकर जांच करनी चाहिए। सांसद डॉ. सुकात मजूमदार ने मृतक स्वाधीन राय के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमारी पूरी संवेदना इस परिवार के साथ है। स्वाधीन का एक बेटा है। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है। उसके पढ़ाई का पूरा खर्च हम उठायेंगे। परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। भाजपा इस परिवार के साथ हर कदम पर रहेगा। स्वाधीन के हत्यारे को हम सजा दिलाकर दम लेंगे।

कैप्शन : मृतक के परिजन से मिलते सांसद सुकांत मजूमदार व सायंतन बसु

chat bot
आपका साथी