चापमनी के लिए तृणमूल ने भाजपा नेता के घर के सामने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र कूचबिहार ब्लैक मनी को लेकर तृणमूल ने भाजपा को घेरने की योजना बना ली है। ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:24 AM (IST)
चापमनी के लिए तृणमूल ने भाजपा नेता के घर के सामने किया प्रदर्शन
चापमनी के लिए तृणमूल ने भाजपा नेता के घर के सामने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, कूचबिहार : ब्लैक मनी को लेकर तृणमूल ने भाजपा को घेरने की योजना बना ली है। गुरुवार को कूचबिहार के एक नंबर ब्लॉक के देवानहाट कॉलेज के समीप बलरामपुर रोड इलाके में भाजपा नेता के घर के सामने 'चापमनी' वापस लौटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद इलाके के तृणमूल कांग्रेस व समर्थकों पर जबरन दबाव बनाकर 10 से 12 लाख रुपये लिया गया। सुरक्षा को देखते हुए कुछ लोगों ने पैसे दे दिये। तृणमूल नेता तापस कुमार दे ने बताया कि हम चाहते है कि वसूली किये गए पैसे जनता को वापस दे दिया जाए। भाजपा नेता शुभाशीष चौधरी के नेतृत्व में पैसा उठाया गया था।

तृणमूल समर्थक अफजल मियां ने बताया कि मैं बैंगलोर में काम करता हूं। लोकसभा चुनाव के दौरान मैं अपना सार पैसा लेकर अपने गांव आ गया। तृणमूल को मैंने वोट दिया, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरा घर जला दिया। शुभाशीष चौधरी ने बताया कि तृणमूल कटमनी को लेकर फंस गयी है। अब अपना तीर हमारे ऊपर घुमाने का प्रयास कर रही है। कौन पैसा लिया है, जनता जानती है।

chat bot
आपका साथी