सीएम के आगमन को लेकर तीस्ता नदी आसपास इलाके का अधिकारियों ने किया दौरा

- पुल के अभाव में हल्दीबाड़ी के लोगों को तय करनी पड़ती है 80 किलोमीटर की दूरी संवाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:27 PM (IST)
सीएम के आगमन को लेकर तीस्ता नदी आसपास इलाके का अधिकारियों ने किया दौरा
सीएम के आगमन को लेकर तीस्ता नदी आसपास इलाके का अधिकारियों ने किया दौरा

- पुल के अभाव में हल्दीबाड़ी के लोगों को तय करनी पड़ती है 80 किलोमीटर की दूरी

संवादसूत्र, चेंगड़ाबांधा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कूचबिहार आगमन से पहले ही मेखलीगंज के तीस्ता नदी के उपर निर्माणाधीन जयी पुल व उसके संलग्न इलाके का मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने दौरा किया। इस प्रतिनिधि दल में अतिरिक्त जिलाधिकारी लक्षी बी तन्निरू, मेखलीगंज के महकमा शासक राम कुमार तामांग, मेखलीगंज थाना के ओसी मृत्युजंय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त जिलाधिकारी इस दिन पुल के निर्माणाधीन कार्य का पूरी तरह से जायजा लिया। इसके अलावा पुल से संबंधित एप्रोज रोड एवं पुल के आसपास सरकारी जमीन का भी निरीक्षण किया। हालांकि इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में कूचबिहार दौरे पर आ रही है। उससे पहले ही प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार के गतिविधियों पर नजर रख रहे है। कूचबिहार जिले के मेखलीगंज महकमा में दो ब्लाक है। एक मेखलीगंज एवं दूसरा हल्दीबाड़ी ब्लाक। इन दोनों के बीच तीस्ता नदी आता है। इस महकमा के दोनों ब्लाक के बीच दस किलोमीटर दूरी होने के बावजूद तीस्ता नदी पर पुल नहीं बनने से लोगों को 80 किलोमीटर घूमकर जलपाईगुड़ी शहर से होकर आना पड़ता है। जितने भी जरूरी कार्यालय है वे सभी मेखलीगंज ब्लाक है। इसलिए हल्दीबाड़ी के लोगों को घूमकर में मेखलीगंज ब्लाक में आना पड़ता है। लेकिन पुल नहीं होने से लोगों को काफी समस्या हो रही है। इसलिए पिछले काफी समय से यहां पर पुल बनाने की मांग उठ रही है। कैप्शन : मेखलीगंज में तीस्ता नदी के उपर निर्माणाधीन पुल का जायजा लेते प्रशासनिक अधिकारी

chat bot
आपका साथी