लॉकडाउन में ठीकेदारों का श्रमिक हित में कार्य सराहनीय

बर्नपुर बीएमएस से संबंधित बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और ठेकेदार मजदूर संघ कार्यालय में श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:00 PM (IST)
लॉकडाउन में ठीकेदारों का श्रमिक हित में कार्य सराहनीय
लॉकडाउन में ठीकेदारों का श्रमिक हित में कार्य सराहनीय

बर्नपुर : बीएमएस से संबंधित बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और ठेकेदार मजदूर संघ कार्यालय में शुक्रवार की रात को कार्यक्रम का आयोजन कर कोरोना काल में श्रमिक हित में कार्य करनेवाले ठीकेदारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान नए कंप्यूटर रूम का उद्घाटन बीएमएस के प्रदेश महामंत्री उज्जवल मुखर्जी और महाप्रबंधक रणदीप बनर्जी ने किया। इस दौरान उज्जवल मुखर्जी ने कहा कि कोरोना काल में आइसपी प्रबंधन और ठीकेदारों ने श्रमिकों की बेहतर ढंग से देखभाल की। इसके लिए वे प्रशंसा के योग्य है, आगे भी श्रमिक हित का ध्यान रखें। ठेकेदारों ने भी बीएमएस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की सभी ने अभी तक हमारे द्वारा किए गए कार्य की अनदेखा की। लेकिन बीएमएस ने हमारी समस्याओं को जाना और इसकी सराहना की। समारोह के दौरान बीएमएस के आग्रह पर बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ और बर्नपुर ठीकेदार मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन काल में जो कंपनी, फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार अपने-अपने कर्मचारियों को सभी प्रकार की सुविधा जैसे पूरा वेतन, भोजन व खाद्य सामग्री, दवा, मास्क, सैनिटाइजर दिया, उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सेल आइएसपी बर्नपुर के महाप्रबंधक रणदीप बनर्जी, यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर सिंह, महासचिव दीपक कुमार सिंह, सदस्यों में संजीत बनर्जी, संजीत प्रसाद, हीरा लाल यादव, अशोक सिंह, महेश कुमार, विक्रम वर्धन, अमित सिंह, बिंदु भूषण पांडेय, विजय कुमार, विकास गुप्ता, शंभू सिन्हा, रवि रजक, तापस बाउरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी