्रगर्मी के पहले पूरा होगी पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था

गर्मी के पहले पूरी होगाी पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 05:47 PM (IST)
्रगर्मी के पहले पूरा होगी पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था
्रगर्मी के पहले पूरा होगी पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था

आसनसोल: पश्चिम बर्दमान जिला प्रशासन की मॉनिटरिग कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। डीएम शशांक सेठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले की एडीएम कस्तूरी विश्वास, आसनसोल सदर के एसडीओ देवजीत गांगुली व दुर्गापुर के एसडीओ अनुराग कोले, सभी विभागीय प्रमुख, पांउेश्वर ब्लाक के बीडीओ कौशिक समादार, पांडेश्वर के पंचायत समिति प्रधान मदन बाउरी व सभी पंचायत के प्रधान मुख्य रुप से उपस्थित थे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आशा कर्मियों की नियुक्ति के मामले को अंतिम रुप दिया जाय। मालूम हो कि आशा कर्मियों की नियुक्ति का मामला काफी दिनों से लंबित पड़ा हुआ है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शशांक सेठी ने कहा कि गर्मी आने के पहले ही पानी आपूर्ति का पर्याप्त इंतजाम किया जाना चाहिए। उन्होंने जिले के विभिन्न अंचलों में चल रहे पीएचई के पांच निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को किसी भी हाल में मार्च माह तक पूरा कर लिये जाने को कहा। ताकि आने वाले गर्मी के दिनों में लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। वहीं आगामी पांच व छह फरवरी को कांकसा में वन उत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिले भर में कुल 20 वैतरणी प्रोजेक्ट का अनुमोदन का निर्णय लिया गया। यानि विभिन्न शमशान घाट को उन्नत किया जायेगा। जिले भर में 30 नये आइसीडीएस केंद्र खोलने के प्रस्ताव को बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा माध्यमिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की गयी। वहीं हाईस्कूल को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी रखा गया। राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को जोड़ने के कार्य में अब तक हुई प्रगति की भी समीक्षा की गयी।

chat bot
आपका साथी