मूसलाधार बारिश से रेलवे ब्रिज पर जल जमाव

जागरण संवाददाता आसनसोल मूसलाधार बारिश के कारण आसनसोल रेल मंडल के अंडाल साइथिया से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:52 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से रेलवे ब्रिज पर जल जमाव
मूसलाधार बारिश से रेलवे ब्रिज पर जल जमाव

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

मूसलाधार बारिश के कारण आसनसोल रेल मंडल के अंडाल साइथिया सेक्शन के कुमारडीही के समीप रेलवे ब्रिज संख्या 32 में जल जमाव होने की सूचना के बाद मंडल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर उस सेक्शन में बुधवार की शाम 5.20 बजे से छह घंटा के लिए ट्रेन परिचालन बंद कर दिया। मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार के निर्देश पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ अभियंता समन्वय कौशलेंद्र कुमार, मंडल अभियंता चतुर्थ श्रीमती वंदना सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के सहारे युद्ध स्तर पर मध्यरात्रि तक जल निकासी कार्य कराकर परिचालन बहाल किया।

मंडल के वरिष्ठ अभियंता समन्वय कौशलेंद्र ने बताया कि मंडल प्रशासन को सूचना मिली कि मूसलाधार बारिश के बाद ब्रिज संख्या 32 में पानी का जमाव हो गया है। इसके बाद उक्त सेक्शन में 17.20 बजे से परिचालन रोक दिया गया। डीआरएम के निर्देश पर एडीआरएम मुकेश कुमार मीणा, मंडल अभियंता चतुर्थ वंदना सिन्हा, एइएन प्रकाश कुमार, आइओडब्लू इंचार्ज सैइबल हाजरा, पीडब्लूआई मांडी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों ने पहुंचकर जल निकासी का जायजा लिया। जल जमाव स्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी मिली कि ईसीएल के बंकोला एरिया द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाए जाने के कारण जल निकासी का रास्ता बंद हो गया है, जिससे ब्रिज में जल जमाव हो गया है। उन्होंने बताया कि मंडल अभियंता वंदना ने अन्य सहयोगियों के साथ रात्रि में लगभग दो किलो मीटर पैदल रास्ता तय कर ईसीएल द्वारा बनाए गए रास्ते का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी सच पाई। इसके पश्चात एडीआरएम की मौजूदगी में ईसीएल मुख्यालय महाप्रबंधक सिविल अभय कुमार, स्थानीय कोलियरी के वरीय प्रबंधक रमेश झा के सहयोग से संबंधित विभाग के कर्मियों ने जेसीबी मशीन से पानी निकासी के लिए मिट्टी की कटाई कर जल निकासी की। मध्यरात्रि के पश्चात परिचालन आरंभ किया गया। ईसीएल द्वारा बनाई गई रास्ते के बारे में जानकारी के लिए बंकोला एरिया के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा से संपर्क किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी