मुआवजा नहीं चाहिए, नदी को अतिक्रमण मुक्त करा दे

संवाद सहयोगी रेलपार राज्य के कानून तथा लोक निर्माण मंत्री मलय घटक रविवार को रेलपार न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:49 PM (IST)
मुआवजा नहीं चाहिए, नदी को अतिक्रमण मुक्त करा दे
मुआवजा नहीं चाहिए, नदी को अतिक्रमण मुक्त करा दे

संवाद सहयोगी, रेलपार : राज्य के कानून तथा लोक निर्माण मंत्री मलय घटक रविवार को रेलपार नया मोहल्ला निवासी मृतक इंजीनियरिग के छात्र मोहम्मद इफ्तेखार आलम के घर पहुंचे। मंत्री ने मृतक के पिता मोहम्मद इबरार आलम, मृतक के भाई इजहार आलम तथा घरवालों से मिलकर घटना पर दु:ख जताया और परिवार के लोगों को सांत्वना दी। मंत्री ने परिवार के लोगों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मृतक के परिवार के लोगों ने मंत्री से नदी पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की और कहा कि अतिक्रमण की वजह से है हर वर्ष रेलपार अंचल में बाढ़ जैसे हालत हो जाते हैं। उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए वह नदी को अतिक्रमण मुक्त करा दें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। मंत्री मलय घटक ने कहा की नदी किनारे अतिक्रमण की जांच को लेकर जल्द एक टीम गठित की जाएगी जो इसकी जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रशासन को देगी। मौके पर मृतक के पिता इबरार आलम तथा भाई इजहार आलम ने कहा कि घटना के बाद पुलिस प्रशासन तथा पार्टी के नेताओं का सहयोग मिला। विदित हो कि शुक्रवार को गारूई नदी में बाढ़ के कारण इफ्तेखार आलम बह गया था, शनिवार को उसका शव बरामद किया गया था।

इसके पश्चात मंत्री रेलपार अपर कुरैशी मोहल्ला निवासी मृतका हमीदा खातून के घर भी गए। जिसकी मौत 25 मई को मिट्टी के घर की छत गिरने से हो गई थी। मंत्री मृतका के बड़े बेटे रुस्तम खान तथा छोटे बेटे फिरोज खान से भी मिले और 25000 रुपये की आर्थिक मदद दी। मंत्री ने वॉर्ड के पूर्व पार्षद वशीमुल हक, सगीर आलम कादरी से कहा कि सरकारी तौर पर मिलने वाली दो लाख की मदद के लिए घटना की जांच पड़ताल की रिपोर्ट तथा पुलिस की रिपोर्ट को जिला शासक कार्यालय में जमा करें, जिससे पीड़ित परिवार को आगे की मदद मिल सके। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, पूर्व पार्षद वशीमुल हक, तृकां यूथ के जिला सचिव सगीर आलम कादरी, बेलाल खान, शाहनवाज खान, अल्पसंख्यक सेल के मास्टर शकील अहमद, सईद आलम कादरी, फरीदा ना•ा, फरीद अहमद अंसारी, मोहम्मद साजिद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी