नाला निर्माण न होने से बरसात में पानी निकासी की समस्या

संवाद सहयोगी रेलपार आसनसोल नगर निगम के वॉर्ड संख्या 27 के रामकृष्ण डंगाल छोटा पुल के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:50 PM (IST)
नाला निर्माण न होने से बरसात में पानी निकासी की समस्या
नाला निर्माण न होने से बरसात में पानी निकासी की समस्या

संवाद सहयोगी, रेलपार : आसनसोल नगर निगम के वॉर्ड संख्या 27 के रामकृष्ण डंगाल छोटा पुल के निकट वर्षों बाद भी नाले का निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। शिवलाल डंगाल, रामकृष्ण डंगाल के घरों के गंदे पानी की निकासी को लेकर वर्षो पहले आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने शिवलाल डंगाल से लेकर रामकृष्ण डंगाल होते हुए पंजाबी मोहल्ला से निकलकर गारुई नदी तक एक नाले निर्माण की योजना बनाई थी। जिसे लेकर तीन वर्ष पूर्व आसनसोल बोरो तीन तथा आसनसोल नगर निगम प्रशासन के अभियंताओं ने नाला निर्माण की जमीन का निरीक्षण भी किया था। नाला निर्माण को लेकर निगम के अभियंताओं ने नक्शे को लेकर इलाके का दौरा कर जिस जगह पर नाले का निर्माण होना था, उस स्थान का जायजा भी लिया था। परंतु वर्षो बाद भी नाला का निर्माण नहीं हो पाया। बताया जाता है कि एडीडीए ने सुगम पार्क तथा इसके आसपास के फ्लैट तथा घरों के गंदे पानी की निकासी को लेकर आसनसोल नगर निगम ने नाला का निर्माण किया था, जो शिवलाल डंगाल तक आकर रुक गया है। नाला का निर्माण शिवलाल डंगाल तक किया जा चुका है। परंतु शिवलाल डंगाल से आगे नाला का निर्माण नहीं हो सका। जिससे रामकृष्ण डंगाल के घरों के गंदे पानी की निकासी में समस्या का सामना करना पड़ता है। नाला का निर्माण नहीं होने से बरसात के समय कच्ची नाली का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। हालांकि स्थानीय लोगों तथा पूर्व पार्षदों ने नाला निर्माण को लेकर कई बार प्रयास किया। परंतु शिवलाल डंगाल से आगे नाले का निर्माण नहीं बढ़ सका। इधर नाले का निर्माण नहीं होने से लोगों ने नाले की जमीन पर कब्जा कर घर निर्माण तक कर लिया है। भू माफियाओं ने नाले की जमीन को भी बिक्री कर दिया है। जिससे बरसात के पानी की निकासी पर असर पड़ता है। विदित हो कि रामकृष्ण डंगाल, पंजाबी मोहल्ला के लोगों के घरों के गंदे पानी की निकासी कच्ची नाली से होती है, जिससे चारों ओर गंदगी फैलती है।

chat bot
आपका साथी