शिविर में सौ लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

संवाद सहयोगी जामुड़िया जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्यामला स्थित खोट्टाडीह गांव में गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:44 PM (IST)
शिविर में सौ लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
शिविर में सौ लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्यामला स्थित खोट्टाडीह गांव में गुरुवार को युवा तृणमूल की ओर से रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान तकरीबन 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। दुर्गापुर के विवेकानंद अस्पताल से आए ब्लड बैंक के अमित बनर्जी व उनकी टीम ने रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह बतौर अतिथि उपस्थित थे। इस दौरान हरेराम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार युवा तृणमूल के लोग अपना दायित्व निभा रहे हैं, वह प्रशंसा के पात्र हैं। टीएमवाइसी के सोमनाथ मंडल ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण जिले के विभिन्न अस्पतालों में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है, जिसे दूर करने के उद्देश्य से हम लोगों ने एक छोटा सा प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चितित है। खराब मौसम एवं सार्वजनिक यातायात के साधन बंद होने के कारण लोगों को अस्पताल जाने में भी काफी समस्या हो रही है। ऐसे में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के द्वारा स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सिर्फ स्वास्थ्य जांच ही नहीं लोगों को निश्शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर रानीगंज के बीएन अग्रवाल से आए चिकित्सक विकास राउत, डॉ. यूएस झा, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. रमेश बर्णवाल, डॉ. वासुदेव केसरी आदि ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की।

इस दौरान ब्लॉक दो अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, टीएमवाइसी के पंचानन रुईदास, चिचुरिया ग्राम प्रधान विश्वनाथ सांगुई, दिनेश चक्रवर्ती, लालटू काजी, पाउली बागची, पंचानन रुईदास, जुएल काजी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी