जमीन को लेकर हंगामा, महिला घायल

संवाद सहयोगी जामुड़िया जामुड़िया के दामोदर पुर स्थित एक निजी कारखाना के समक्ष कृषि की ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:34 PM (IST)
जमीन को लेकर हंगामा, महिला घायल
जमीन को लेकर हंगामा, महिला घायल

संवाद सहयोगी, जामुड़िया : जामुड़िया के दामोदर पुर स्थित एक निजी कारखाना के समक्ष कृषि की जमीन को लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पास के गांव के लोग सड़क मरम्मत को कहकर आए और खेती पर पे लोडर चला दिया। इसके साथ ही खेत पर उगी सब्जी नष्ट हो गई। इसके साथ ही दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जमीन मालिक की ओर से जामुड़िया थाना को सूचना देने पर पुलिस आई और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

जमीन मालकिन सुमित्रा नोनिया ने बताया की दामोदरपुर के पास मंडलपुर मौजा में उनके पुरखों की कई बीघा जमीन है। इस जमीन पर हम वषरें से खेती करते आए है। सिर्फ खेत ही नहीं अपनी जमीन पर हमने कुछ दुकानें भी बनाई है। जिसके सहारे अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। सुमित्रा ने कहा कि मंगलवार को नजदीक के अखलपुर गांव के कुछ लोग हमारी कृषि जमीन को हथियाने की मंशा से आए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क मरम्मत करने का हवाला देते हुए उन लोगों ने हमारे खेत पर पे लोडर चला दिया। जिससे लगाई हुई सब्जी नष्ट हो गई। साथ ही दुकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर उन लोगों ने हमारे ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। लहूलुहान अवस्था में मैंने जामुड़िया थाने को घटना की सूचना दी। पुलिस के आने पर सभी लोग भाग गए। सुमित्रा ने घटना के पीछे स्थानीय जाफर नामक व्यक्ति का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जाफर ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं अखलपुर निवासी शेख इमरान ने कहा कि यह सड़क हमारे गांव की ओर जाती है, वे लोग लंबे समय से इस सड़क का उपयोग करते आए है। बारिश के कारण सड़क जर्जर हो गई है, इस कारण हम सड़क की मरम्मत कर रहे है। उन्होंने सुमित्रा नोनिया द्वारा लगाए गए इल्जाम को बेबुनियाद बताया। सुमित्रा नोनिया ने मामले को लेकर जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है। शिकायत के आधार पर जामुड़िया थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी