ग्रामीणों ने नौकरी की मांग पर किया हंगामा

जागरण संवाददाता दुर्गापुर बुदबुद इलाके में पानागढ़ औद्योगिक केंद्र बना है। जब जमीन का अधिग्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:30 PM (IST)
ग्रामीणों ने नौकरी की मांग पर किया हंगामा
ग्रामीणों ने नौकरी की मांग पर किया हंगामा

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : बुदबुद इलाके में पानागढ़ औद्योगिक केंद्र बना है। जब जमीन का अधिग्रहण हुआ था, उस समय ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि जमीन देने वाले प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिली। जिससे आक्रोशित कोटा गांव के समीप स्थित कार्यालय में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कोटा मौजा की जमीन पर कारखाना तैयार हो जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया।

बुदबुद के कोटा गांव के ग्रामीणों ने कहा कि वाममोर्चा के शासनकाल में जमीन का अधिग्रहण हुआ था। उस समय प्रति परिवार एक व्यक्ति को नौकरी का आश्वासन दिया गया था। नौकरी के लालच में ग्रामीणों ने जमीन भी दी थी। लेकिन हकीकत में इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। जबकि यहां कई कारखाने बने है। बार-बार इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन के पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र के कार्यालय में जाकर मांग की गई, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बुधवार को कोटा ग्राम के समीप एक पार्किंग स्थल तैयार हो रहा है। जिसका काम भी ग्रामीणों ने बंद करवा दिया एवं विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। किसान कर्मकार ने कहा कि कई आश्वासन जमीन लेने के समय दिए गए थे। लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ। एक-एक कर कोटा मौजा में कई कारखाना तैयार हो गया है। अब नया पार्किंग तैयार हो रहा है। तकरीबन एक सौ ग्रामीण आंदोलन में शामिल हुए। सूचना मिलने पर बुदबुद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। करीब दो घंटा बाद कार्य शुरु हुआ। हालांकि वहां तैनात अधिकारी सुमित दत्त ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी