तृणमूल का झंडा व बैनर फाड़े जाने से तनाव

बेनाचिति दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट अंतर्गत चार नंबर वार्ड स्थित भारती रोड इलाके में तृणम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:00 PM (IST)
तृणमूल का झंडा व बैनर फाड़े जाने से तनाव
तृणमूल का झंडा व बैनर फाड़े जाने से तनाव

बेनाचिति : दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट अंतर्गत चार नंबर वार्ड स्थित भारती रोड इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के समीप बुधवार देर रात अराजक तत्वों तृणमूल का झंडा बैनर फाड़ दिया। गुरुवार की सुबह कार्यकर्ताओं की नजर उस पर पड़ी, जिससे लोगों में तनाव देखा गया। सूचना मिलने पर इलाके के पार्षद व अन्य कार्यकर्ता पहुंचे एवं पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने भी मामले की जांच की। भारती रोड इलाके में एक ही रोड के अगल-बगल माकपा, तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा का कार्यालय है। तीनों पार्टी की ओर से कुछ दिनों से कार्यालय के समीप झंडे व बैनर लगाने का कार्य शुरू किया गया था। बुधवार की रात कार्यकर्ता घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह लोगों को जमीन पर पड़े तृणमूल के झंडे एवं बैनर पर पड़ी। सूचना पाकर तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे। वार्ड पार्षद स्वरूप मुखर्जी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद कार्यालय के पास आकर देखा कि कार्यालय में लगा झंडा गिरा पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने पिछले कुछ दिनों से लगातार मेहनत कर कार्यालय को पूरी तरह से सजाया था। किसने और क्यों झंडा जमीन पर फेंका है, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। चुनाव एजेंट कल्लोल घोष ने कहा कि विरोधी भाजपा का ही काम है। भाजपा के गुंडे इलाके में अवैध कार्य के साथ जुड़े हुए हैं। भाजपा के गुंडे ने ही कार्यालय में लगे झंडा को गिराकर राजनीतिक हिसा फैलाने का प्रयास किया है। हालांकि भाजपा ने आरोप को गलत बताया।

chat bot
आपका साथी