टीएमसी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को शहीद दिवस पर 21 जुलाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:55 PM (IST)
टीएमसी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
टीएमसी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को शहीद दिवस पर 21 जुलाई के शहीदों को तृणमूल कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां अबू कौनेन, विश्वरूप गांगुली, मो. कलाम, जयपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर वी. शिवदासन दासू ने शहीद दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शहीदों को याद करने के साथ ही वाममोर्चा के शासक के बर्बरता की याद दिलाता है। जिससे ममता बनर्जी ने बंगाल को मुक्ति दिलाई। वहीं युवा टीएमसी नेता पिटू गुप्ता तृणमूल यूथ कांग्रेस की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान, मनोज शर्मा, संजय सिंह, अमित हरि, पप्पू सिन्हा, सुगैर आलम, दीपक कुमार, राहुल कुमार, किशोरी महतो, सूरज कुमार, अजीत पासवान, विशाल नेपाली, मुकेश मोदी आदि मौजूद थे। आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 38 के कालीपहाड़ी में शहीद दिवस पर मनोज हाजरा, प्रमोद सिंह सिकंदर प्रसाद के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। वार्ड 41 दिलदारनगर में संजय सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला हिन्दी प्रकोष्ठ की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु तृणमूल कांग्रेस की वर्चुअल शहीद स्मरण सभा का प्रसारण ग्लास फैक्ट्री पार्क में आयोजित किया गया। वर्चुअल सभा से पहले शहीद वेदी पर हिदी प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष मनोज यादव, पश्चिम ब‌र्द्धमान जिलाध्यक्ष सिटू भुइया, प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, उदीप सिंह समेत अन्य प्रखंड अध्यक्षों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

राज्य के कानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने आसनसोल रविद्र भवन परिसर स्थित शहीद वेदी के समीप पार्टी का झंडोत्तोलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम कोलकाता में होता था, लेकिन कोरोना को लेकर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने कहा कि 21 जुलाई 1993 को कोलकाता राइटर्स बिल्डिग घेराव के दौरान 13 कार्यकर्ता शहीद हो गए थे। उनकी याद में शहीद दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में तृणमूल नेता गुरुदास चटर्जी, तृणमूल एससी एसटी सेल के मनोज रजक, तृणमूल महिला संगठन की अल्पना बनर्जी, भानू बोस, तरसेम सिंह, शंभु गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बर्नपुर : शहीद दिवस पर बर्नपुर स्टेशन रोड टीएमवाइसी ब्लाक कार्यालय में शिक्षक नेता सह तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक रुद्र ने झंडा उत्तोलन कर शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। यहां टीएमवाइसी ब्लाक अध्यक्ष अमित सेन आदि ने भी माला चढ़ाई। वही बर्नपुर बस स्टैंड के समीप तृकां श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से भी शहीद दिवस का पालन हुआ, इस दौरान आइएनटीटीयूसी नेता अमित घोष आदि मौजूद थे। वही वार्ड नंबर 56 छिन्नमस्तिका मैदान में तृणमूल कांग्रेस महिला समिति की ओर से शहीद दिवस मनाया गया। यहां पिकी मंडल, जमीला खातुन, पलतु हेला, संजय महतो, पंकज ठाकुर आदि उपस्थित थे। चित्रा मोड़ स्थित तृकां कार्यालय के समीप पूर्व पार्षद मिलन मंडल ने शहीद दिवस मनाया।

बराकर : तृणमूल कांग्रेस बराकर शाखा की ओर से बेगुनिया मोड़ पर शहीद दिवस मनाया गया। मौके पर टीएमसी के पप्पू सिंह, सुब्रत भादुड़ी, रोबिन लायक, रजिया खालिद खान आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी