पांडेश्वर में नरेंद्रनाथ व रानीगंज में तापस पर दीदी ने जताया विश्वास

दुर्गापुर पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (तृकां) ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को एवं र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:50 PM (IST)
पांडेश्वर में नरेंद्रनाथ व रानीगंज में तापस पर दीदी ने जताया विश्वास
पांडेश्वर में नरेंद्रनाथ व रानीगंज में तापस पर दीदी ने जताया विश्वास

दुर्गापुर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (तृकां) ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को एवं रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से तापस बनर्जी पर विश्वास जताया है। ये दोनों प्रत्याशी दीदी के विश्वास पर कितना सफल होते हैं यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद पता चलेगा।

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में तृकां को पहली बार वर्ष 2011 के चुनाव में जीत मिली थी। यहां से तृकां के टिकट से सोहराब अली ने दो हजार से भी कम मतों से जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले चुनाव में तृकां ने सोहराब की पत्नी नर्गिस बानो को टिकट दिया था। लेकिन वे तृकां को जीत दिलाने में विफल रही एवं माकपा की रुनू दत्ता ने करीब 12 हजार मतों से पराजित कर दिया। इस बार तृकां ने तापस बनर्जी को रानीगंज से टिकट दिया है। वे पिछले बार आसनसोल दक्षिण से विधायक चुने गए थे। उन पर इस सीट पर फिर से तृकां की प्रतिष्ठा लौटाने की जिम्मेदारी है। वहीं पांडेश्वर में वर्ष 2011 में राज्य में परिवर्तन की हवा में भी माकपा को जीत मिली थी। पहली बार तृकां को वर्ष 2016 के चुनाव में जीत मिली थी। जितेंद्र तिवारी तृकां के टिकट पर विधायक हुए थे। अब वे भाजपा में चले गए। पांडेश्वर में जितेंद्र के विरोधी के रूप में नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की पहचान है। इस बार तृकां ने नरेद्रनाथ को बंगाल के रण में उतारा है। उनके समक्ष बड़ी चुनौती है। क्योंकि विधायक जितेंद्र भी अब भाजपा के साथ हैं। हालांकि जितेंद्र के पाला बदल से नरेंद्रनाथ व उनके समर्थक काफी खुश थे।

------------------------

रानीगंज विधानसभा में पिछले साल का चुनाव परिणाम

प्रत्याशी का नाम पार्टी मत

रूनू दत्ता माकपा 74727

नर्गिस बानो तृकां 62482

मनीश शर्मा भाजपा 32191

----------------------------------------------

पांडेश्वर विधानसभा का परिणाम

प्रत्याशी का नाम पार्टी मत

जितेंद्र तिवारी तृकां 68519

गौरांग चटर्जी माकपा 63048

जितेन चटर्जी भाजपा 13,593

chat bot
आपका साथी