युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी अंडाल अंडाल के काजोड़ा में युवा टीएमसी की ओर से शनिवार को रक्तदान शिि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:48 PM (IST)
युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, अंडाल : अंडाल के काजोड़ा में युवा टीएमसी की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन युवा टीएमसी के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ने किया। मोबाइल बस के माध्यम से रक्तदान शिविर हुआ। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया। रूपेश यादव ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे है। अब रक्तदान भी काफी आसान हुआ है एवं मोबाइल बस हर इलाके में जाकर रक्त संग्रह कर रही है। यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों से संभव हुआ है। जनता अपना खून देकर सेवा धर्म निभा रही है। ममता बनर्जी के कार्यों को देख कर पूरे देश की निगाह बंगाल की ओर है, वो पूरे देश को एक दिशा दिखा रही है। देश में महंगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीजल के दाम आकाश छू रहे है। विपक्षी कहते हैं राज्य सरकार को अपना टैक्स घटाना चाहिए, मुख्यमंत्री कहती है अगर बाकी राज्यों में टैक्स घटाने का फैसला लिया जाएगा तो सबसे पहले बंगाल सरकार अपना टैक्स घटाएगी। बंगाल की जनता का ध्यान रखना हमारा एकमात्र उद्देश्य है। कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार देश के सभी सरकारी उद्योगों को निजी हाथों में बेचती जा रही है। केंद्र सरकार के इस तानाशाही शासन के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लड़ाई जारी है। मौके पर युवा टीएमसी जिला महासचिव शंकर कर्ष, रामप्रसादपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीवाकर दत्ता, बंटी सिंह, कौशल सिंह, काजोड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान पानकीस्टो नोनिया, छात्र नेता अमीर चांद, उपेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी