चित्तरंजन की रिमझिम ने सीबीएसई में लहराया परचम

मनोज कुमार भगत आसनसोल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला के चित्तरंजन की रहन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:40 AM (IST)
चित्तरंजन की रिमझिम ने सीबीएसई में लहराया परचम
चित्तरंजन की रिमझिम ने सीबीएसई में लहराया परचम

मनोज कुमार भगत, आसनसोल : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला के चित्तरंजन की रहने वाली रिमझिम गोराई ने 500 में से 499 अंक लाकर परचम लहराया है। लोगों ने उनकी बधाई दी है। सीएलडब्लू में कार्यरत अमल चंद्र गोराई की पुत्री रिमझिम गोराई बीआरएस चित्तरंजन स्कूल की छात्रा है। उसे कक्षा 10 की सीबीएसई की परीक्षा में अंग्रेजी में 99, गणित में 100, विज्ञान में 100, सोशल साइंस में 100, बांग्ला भाषा में 100 और एडिशनल विषय आईटी में 100 अंक प्राप्त हुआ। 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर रिमिझिम गोराई ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। रिमझिम ने बताया कि उसने ऐसे ही परिणाम की कामना की थी। कक्षा 6 से ही स्कूल में उसका ऐसा ही परिणाम आता रहा है। वह परीक्षा की तैयारी भी इसी तरह कर रही थी, आनलाइन कक्षा चार घंटे, इसके अलावा चार घंटा पढ़ाई करती थी। उसे नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा में इस राज्य में 13 वां स्थान प्राप्त किया था। इससे पहले भी ओलंपियाड में उसे राष्ट्रीय स्तर का और राज्य स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रिमझिम आगे चिकित्सक बनने का लक्ष्य रखकर तैयारी कर रही है। इसके अलावा उसे स्पो‌र्ट्स में बैडमिटन और खो-खो खेल काफी पसंद है। डांस का भी शौक है। रिमझिम ने कहा कि उनकी कामयाबी में स्कूल के अलावा मां एवं पापा का भी योगदान है। बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के प्रिसिपल सुशील कुमार सिन्हा एवं बीआरएस चित्तरंजन की प्रिसिपल कुलजीत कौर ने भी इस कामयाबी के लिए रिमझिम को बधाई दी है।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य : 9999

chat bot
आपका साथी