मंगलकोट में तृकां नेता की हत्या से तनाव, इलाके में पुलिस तैनात

ब‌र्द्धमान पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के मंगलकोट थाना के निगन गांव में मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस (तृका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 08:24 PM (IST)
मंगलकोट में तृकां नेता की हत्या से तनाव, इलाके में पुलिस तैनात
मंगलकोट में तृकां नेता की हत्या से तनाव, इलाके में पुलिस तैनात

ब‌र्द्धमान : पूर्व ब‌र्द्धमान जिले के मंगलकोट थाना के निगन गांव में मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस (तृकां) बूथ अध्यक्ष संजीत घोष की हत्या से इलाके में काफी तनाव है। वहीं परिवार वालों में शोक की लहर है। तनाव को देखते हुए पूरे गांव में पुलिस जवानों को भी रात से ही तैनात कर दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अशांति फिर से न हो। वहीं पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान भी चला रही है।

बुधवार की दोपहर ब‌र्द्धमान में शव का पोस्टमार्टम किया गया। जहां श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के मत्स्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, जिला परिषद की सभाधिपति शंपा धारा, सहायक सभाधिपति देबू टुडू, युवा तृकां के जिलाध्यक्ष रास बिहारी हलदार, ब्लॉक अध्यक्ष अपूर्व चौधरी आदि पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शव को निगन गांव में भेजा गया। वहीं संजीत के घर पर भी समर्थकों की काफी भीड़ लगी रही। संजीत के पिता सागर घोष ने कहा कि भाजपा के लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या में शामिल शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। यहां संजीत की काफी पकड़ थी, इस कारण भाजपा के लोगों ने उसकी हत्या की। तृकां के ब्लॉक अध्यक्ष अपूर्व चौधरी ने कहा कि सोमवार को यहां भाजपा की सभा हुई थी, जिसमें भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खां ने भाजपाइयों को उकसाया था।

chat bot
आपका साथी