दुर्गापुर से पुलिस सब इंस्पेक्टर लापता, पुलिस कर रही तलाश

दुर्गापुर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नेट में वायरलेस ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:44 AM (IST)
दुर्गापुर से पुलिस सब इंस्पेक्टर लापता, पुलिस कर रही तलाश
दुर्गापुर से पुलिस सब इंस्पेक्टर लापता, पुलिस कर रही तलाश

दुर्गापुर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नेट में वायरलेस ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले पुलिस के सब इंस्पेक्टर तरूण दास शुक्रवार से लापता है। 24 घंटे बाद भी उनका सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि वे कहां गए, इसका पता नहीं चल पाया है। तरूण दास दुर्गापुर के सिटी सेंटर अलाउद्दीन खान बिथि में अपनी पत्नी स्वप्ना दास, बेटी मनीषा दास के साथ रहते थे। शुक्रवार की सुबह वे काले पैंट, सफेद शर्ट एवं सिर पर टोपी लगाकर कुछ सामान लाने निकले। उसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उनके घर न आने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। वे अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़कर निकले थे। इस कारण परिवार वाले संपर्क भी नहीं कर सके। अंत में सिटी सेंटर फाड़ी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई। उनकी बेटी मनीष दास ने कहा कि पिता काफी शांत स्वभाव के थे। वे साइकिल से ही किराना दुकान सामान लाने जाते थे, लेकिन शुक्रवार को पैदल ही निकले। उसके बाद घर नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा राजस्थान में रहते हैं। उनके साथ ही कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था। पांच मई की रात फोन पर ही उनसे विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी पर हमला मामले में दो और गिरफ्तार

आसनसोल : सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी में तृकां अल्पसंख्यक सेल के ब्लॉक अध्यक्ष राजा खान को पकड़कर ले जा रही पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने मनोज रवानी व कल्याण घोष को गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल अदालत में पेश किया। अदालत से पुलिस ने दोनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर लिया। विदित हो कि पांच मई 2021 की शाम कल्याणेश्वरी में एक बाइक विवाद मामले में चल रही बैठक के दौरान तृकां नेता राजा खान ने कल्याणेश्वरी निवासी बादल सिंह की मां, पिता एवं बहन पर हमला किया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास राजा खान को गिरफ्तार कर थाना ला रहे थे, तभी तृकां नेता औरंगजेब खान उर्फ बूढा खान के नेतृत्व में बाइक से बहुत लोग आए व राजा खान को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ाने लगे। इस बीच इस हमले में फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में बूढ़ा खान व विशाल कुमार जेल में है। जबकि राजा खान पुलिस रिमांड पर है। इस मामले में पुलिस को सुदीप चौहान, आकाश नोनिया, लक्ष्मण सिंह, राजेश नोनिया, गोविद प्रसाद नितेश चौहान की तलाश है।

chat bot
आपका साथी