नदी का सेतु टूटने पर शुरू कर दिया नौका का परिचालन

जागरण संवाददाता दुर्गापुर बारिश के कारण अजय नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। जि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:43 PM (IST)
नदी का सेतु टूटने पर शुरू कर दिया नौका का परिचालन
नदी का सेतु टूटने पर शुरू कर दिया नौका का परिचालन

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : बारिश के कारण अजय नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। जिसका नतीजा है कि अजय नदी पर शिवपुर एवं जयदेव के बीच बना सेतु पहले ही टूट चुका था। स्थानीय लोगों ने आने-जाने के लिए बांस का माचा तैयार किया। वह भी बुधवार को टूट गया। जिसके बाद से लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद है। उस मार्ग पर पुलिस की ओर से पूरी तरह घेराबंदी कर दी गई है, ताकि कोई आना-जाना न करे। इस बीच गुरुवार को एक नौका का परिचालन होने लगा, वह भी काफी खतरनाक था। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौका को जब्त कर लिया एवं नाविक को भी हिरासत में लिया एवं मामले की जांच कर रही है।

कांकसा एवं बीरभूम के बीच अजय नदी पर बना अस्थायी सेतु सोमवार को टूट गया था। जिससे दोनों इलाके के लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया। जिससे लोग काफी परेशान थे। बुधवार को बांस का माचा टूटने पर पुलिस और सख्त हो गई। लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए बीरभूम जिले के सुखडाल घाट से कांकसा के दुबराजपुर कॉलोनी घाट तक एक नौका का परिचालन गुरुवार को शुरू हो गया। जिससे लोग के अलावा बाइक को भी पार किया जा रहा था। नदी का जल स्तर बढ़ा रहने पर नौका का परिचालन भी काफी जोखिम भरा था। क्योंकि बिना लाइफ जैकेट के ही लोग नौका से आना जाना कर रहे थे। जिसकी सूचना कांकसा ब्लॉक प्रशासन को मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वहां जाकर नौका को जब्त कर लिया एवं नाविक को हिरासत में लिया, जो बीरभूम जिले का निवासी था। बीडीओ सुदीप्त भट्टाचार्य ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी