रूपनारायणपुर में स्कूटी से गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता आसनसोल सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने मंगलवार रात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:44 PM (IST)
रूपनारायणपुर में स्कूटी से गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार
रूपनारायणपुर में स्कूटी से गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आसनसोल : सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने मंगलवार रात स्कूटी से गांजा तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। स्कूटी से गांजा की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपित गोपाल सरकार (39) को गिरफ्तार कर स्कूटी और गांजा जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपित ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो साल से चित्तरंजन और रूपनारायणपुर इलाके में गांजा बेच रहा था। इस संबंध में मामला दर्ज कर उसे बुधवार को आसनसोल जिला न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में रूपनारायणपुर आइसी राहुल देव मंडल ने कहा, मंगलवार की रात गुप्त सूत्र के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति चित्तरंजन के पास स्कूटी से आएगा। स्कूटी में भारी मात्रा में गांजा है। खबर मिलते ही सालानपुर थाने के सभी ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। पुलिस ने डाबर मोड़ के सिग्नल पर स्कूटी से आ रहे एक व्यक्ति को रोका और स्कूटी की तलाशी ली तो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान शख्स ने खुद की पहचान गोपाल सरकार (39), पिता सोमनाथ सरकार के रूप में की। वह सालानपुर के नमोकेसिया काली मंदिर का रहने वाला बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के नशा कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस रेस हो गई है और लगातार नशा के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर रही है। सभी थानों की पुलिस पिछले कुछ समय से नशा विरोधी अभियान चला रही है।

chat bot
आपका साथी