श्रीराम मंदिर शिलान्यास को मंदिर से गई मिट्टी

बराकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए सोमवार को कुल्टी ब्लॉक विश्व हिदू परि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 04:58 PM (IST)
श्रीराम मंदिर शिलान्यास को मंदिर से गई मिट्टी
श्रीराम मंदिर शिलान्यास को मंदिर से गई मिट्टी

बराकर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए सोमवार को कुल्टी ब्लॉक विश्व हिदू परिषद की ओर से बेगुनिया बाजार स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर तथा मां कल्याणेश्वरी मंदिर परिसर से मिट्टी को अयोध्या ले जाया गया। दोनों मंदिर परिसर की मिट्टी को कलश में ले जाया गया। विहित ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम सिंह तथा पवन सिंह मोटरसाइकिल से सड़क मार्ग से दोपहर को अयोध्या के लिए रवाना हो गए। मिट्टी ले जाने के पूर्व दोनों मंदिर में आरती तथा पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात कुल्टी, बराकर, पांडेश्वर, आसनसोल, बर्नपुर, रानीगंज क्षेत्र के विषय हिदू परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में मिट्टी के कलश को लेकर श्रीराम सिंह रवाना हुए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहा कि यह उत्सव का वर्ष है। वर्षो की मांग पूरी हुई है। रामजन्म भूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जो देशवासियों के लिए गौरव की बात है। इस दौरान देवदीप तिवारी, आदित्य प्रसाद, मुकेश सिन्हा, राकेश गुप्ता, नरेश मंडल, विश्वजीत, जयप्रकाश रवानी, सुजीत गुप्ता, मनोज बाउरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी