आसनसोल नगर निगम मुख्यालय से शववाही वाहन रवाना

आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तथा मृतकों की संख्या बढ़न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:46 AM (IST)
आसनसोल नगर निगम मुख्यालय से शववाही वाहन रवाना
आसनसोल नगर निगम मुख्यालय से शववाही वाहन रवाना

आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तथा मृतकों की संख्या बढ़ने के कारण आसनसोल नगर निगम ने शवों को लाने व ले जाने के लिए चार शववाही वाहन खरीदा। बुधवार को आसनसोल नगर निगम मुख्यालय से चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, श्याम सोरेन, तबस्सुम आरा ने झंडा दिखाकर शववाही वाहन को रवाना किया। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी एवं सदस्य अभिजीत घटक ने कहा कि कोरोना से निपटना हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के चार वाहन लाए गए हैं। आज दो को चालू किया गया। अगले सप्ताह दो और चालू किए जाएंगे। लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न हिस्सों में सैनिटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। गुरुवार को नगर निगम में बैठक की जाएगी। इसमें कोरोना से निपटने को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्रनाथ अधिकारी, कार्यपालक अभियंता अचित्य बारुई आदि मौजूद थे।

वेतन की मांग को लेकर निजी सुरक्षाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

जामुड़िया : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया अंतर्गत कार्यरत निजी सुरक्षाकर्मियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर अधिकार श्रमिक संगठन के बैनर तले बुधवार को कुनुस्तोड़िया एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार संगठन के महासचिव उमेश दुसाद ने कहा कि कुनुस्तोड़िया एरिया में बड़ी संख्या में निजी सुरक्षा कर्मी कार्यरत हैं, जिनको फरवरी महीने से वेतन नहीं मिला है। ईसीएल के दूसरे क्षेत्रों में भी यही हाल है। कई बार आवेदन करने के बावजूद ईसीएल प्रबंधन की ओर से बकाया वेतन को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई है। इस समस्या को लेकर ईसीएल के सोनपुर बाजारी महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर भी कुछ दिन पहले प्रदर्शन किया गया था। उस समय पीआर विभाग के महाप्रबंधक ने प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मियों को मई माह की तीन तारीख तक बकाया वेतन भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिया था। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों को अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कई माह से वेतन न मिलने के कारण सुरक्षा कर्मियों को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। कई सुरक्षा कर्मी आर्थिक अभाव में अपने परिवार के मरीजों का इलाज कराने में भी असमर्थ है। कई सुरक्षाकर्मी दूसरों से कर्ज लेकर अपना घर परिवार चला रहे हैं। एक तो कोरोना संक्रमण ऊपर से आर्थिक तंगी, ऐसे में मजबूर होकर हमें आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ा। जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। कई घंटो तक जारी प्रदर्शन के बाद ईसीएल प्रबंधन की ओर से बकाया वेतन को लेकर आश्वासन दिया गया। आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी