शांतिपूर्वक व कोरोना नियमों पालन कर ईद मनाने की अपील

जामुड़िया ईद को लेकर जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी परिसर में बैठक की गई । इस दौरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:06 AM (IST)
शांतिपूर्वक व कोरोना नियमों पालन कर ईद मनाने की अपील
शांतिपूर्वक व कोरोना नियमों पालन कर ईद मनाने की अपील

जामुड़िया : ईद को लेकर जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी परिसर में बैठक की गई । इस दौरान केंदा फाड़ी प्रभारी सुदीप भट्टाचार्य के अलावा केंदा अंचल के कुल आठ मस्जिदों के इमाम, इस्लाम धर्म के कई जानकार व इलाके के कई समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। बैठक में तय किया गया कि ईद की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। हर मस्जिदों में मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। केंदा फाड़ी प्रभारी ने सभी लोगों को ईद की शुभकामना देते हुए शांति के साथ ईद मनाने की बात कही एवं शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग करने पर बल दिया गया। मौके पर राजू मुखर्जी, जाहिद अंसारी, शेख जोजो, रमेश राजभर, सोमनाथ सिन्हा, ज्वेल काजी, खालिद अंसारी आदि उपस्थित थे।

जेके नगर : रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फाड़ी परिसर में ईद को लेकर सोमवार शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में जेके नगर, निमचा, चुनभट्ठी, अमृतनगर, क्वारडी और रोटीबाटी से दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। निमचा आइसी प्रभारी मैनुल हक ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के गाइडलाइन के तहत ईद की नमाज अदा करनी है। मस्जिद में नमाज के समय बच्चे और बुजुर्ग को नहीं ले जाए। उन्हें घर में ही नमाज अदा कराए। यदि नमाज के समय अधिक लोग हो तो दो भाग में नमाज करें। ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सके। सभी लोग नवाज के समय मास्क का प्रयोग करें। वही कोई बड़ा आयोजन नहीं करने की अपील की गई। मौके पर एसआइ बी भट्टाचार्य, ए बनर्जी, एएसआइ आलम, एएसआइ दिलीप कुमार सामंत, रोबिनसन मंडल, पंचायत समिति सभापति बिनोद नोनिया, तपन मुखर्जी, शेरू खान, लालू खान, अमजद अंसारी, सुधीर सिंह, राजेश बर्मन, संजीत मुखर्जी, वकील खान, परवेज खान, अर्जुन सिंह, शिबू यादव, आकाश चौधरी, विकास सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी