सुरक्षा गार्डों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया परिवहन ठप

जेके नगर सातग्राम एरिया की नार्थब्रुक स्थित सातग्राम एवं श्रीपुर एरिया की संयुक्त कोल डिपो में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:25 AM (IST)
सुरक्षा गार्डों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया परिवहन ठप
सुरक्षा गार्डों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया परिवहन ठप

जेके नगर : सातग्राम एरिया की नार्थब्रुक स्थित सातग्राम एवं श्रीपुर एरिया की संयुक्त कोल डिपो में बुधवार को बकाया राशि की मांग करते हुए सुरक्षा गार्ड ने अधिकार के बैनर तले कोयला परिवहन कार्य को रोककर प्रदर्शन किया। इस संबंध में अधिकार यूनियन के स्थानीय सचिव ठेका श्रमिक रमजान खान ने कहा कि पांच माह से सुरक्षा गार्डों को वेतन नहीं मिला है। उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति हो गई है। नौकरी जाने के बाद वे लोग किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उनका यह बकाया बहुत दिनों से लंबित है। इस मामले में एरिया प्रबंधन के द्वारा मात्र आश्वासन दिया जाता है। लेकिन अभी तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद ही ईद है। अभी तक ईद की खरीदारी इन लोगों ने नहीं की है। यदि प्रबंधन बकाया राशि का भुगतान कर देता तो ईद भी अच्छा से बीत जाता। प्रबंधन ने एक बार फिर आश्वासन दिया है कि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया।

आइएसपी की ब्लास्ट फर्नेस कल्याणी में उत्पादन शुरू

बर्नपुर : सेल के इस्को इस्पात संयंत्र की लाइफलाइन ब्लास्ट फर्नेस कल्याणी में 11 मई को कैपिटल मरम्मत के बाद फिर से उत्पादन प्रारंभ हो गया। 24 दिनों के में कैपिटल मरम्मत के पश्चात ब्लास्ट फर्नेस कल्याणी को शुरू किया गया। इस मरम्मत में बेली जोन के 44 कॉपर स्टेव कूलर बदले गए, जो ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। बाजार में इस्पात की बढ़ती मांग एवं दामों में वृद्धि को देखते हुए आइएसपी प्रबंधन उत्पादन एवं निष्पादन दोनों बढ़ाने में जुट गया है। अब जबकि मरम्मत के बाद फर्नेस को वापस उपयोग में लाया गया है, इससे उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सीईओ एवी कमलाकर ने इस सफल मरम्मत पर ब्लास्ट फर्नेस के साथ साथ उन सभी विभागों को सराहा, जिन्होंने मरम्मत में अपना योगदान दिया। मौके पर सीईओ के अलवा ईडी (व‌र्क्स) एके सिंह, सीजीएम प्रभारी (एम एंड यू) दिप्तेंदू घोष, सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस) सौविक रॉय, सीजीएम (सेफ्टी) एके दत्ता एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी