रानीगंज के कई इलाके हुए सैनिटाइज

संवाद सहयोगी रानीगंज कोरोना की दूसरी लहर काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:04 PM (IST)
रानीगंज के कई इलाके हुए सैनिटाइज
रानीगंज के कई इलाके हुए सैनिटाइज

संवाद सहयोगी, रानीगंज : कोरोना की दूसरी लहर काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। लोगों को घर में भी मास्क लगाकर रखने के लिए कहा जा रहा है।

इस भयावह परिस्थिति को देखते हुए पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने रविवार को रानीगंज के सियार राजबाड़ी इलाका में सैनिटाइजेशन अभियान चलवाया। वह खुद मौजूद रहे एवं इलाके का सैनिटाइजेशन किया गया, जिससे लोगों को भी राहत मिली। उन्होंने कहा कि हमलोग समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिए सड़क पर निकले हैं।

दूसरी ओर रानीगंज बोरो कार्यालय और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर रानीगंज के बर्न प्लांट, तिलक रोड, मारवाड़ी पट्टी, चूड़ीपट्टी सहित विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन किया गया। रानीगंज बोरो-दो के प्रशासक सदस्य पूर्णशशि राय ने कहा कि कोरोना महामारी बहुत ही घातक है। मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है। बिना जरूरत के लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, अरुण भरतिया, संजय बाजोरिया, दीपक जालान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी