सेल के इतिहास रहा है गौरवपूर्ण, राष्ट्र निर्माण में भी विशेष योगदान

बर्नपुर सेल आइएसपी की ओर से सेल की स्थापना दिवस को सेल गौरव दिवस के रूप में रविवार को मन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:40 AM (IST)
सेल के इतिहास रहा है गौरवपूर्ण, राष्ट्र निर्माण में भी विशेष योगदान
सेल के इतिहास रहा है गौरवपूर्ण, राष्ट्र निर्माण में भी विशेष योगदान

बर्नपुर : सेल आइएसपी की ओर से सेल की स्थापना दिवस को सेल गौरव दिवस के रूप में रविवार को मनाया गया। इस दौरान सीईओ कार्यालय के समक्ष अधिकारियों की वाकिग रेस का आयोजन किया गया, जिसे आइएसपी के सीईओ एवी कमलाकर ने झंडा दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सेल का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। सेल न सिर्फ राष्ट्र में अपनी भागीदारी दे रहा, बल्कि आम लोगों से भी सेल का उत्पादन जुड़ा हुआ है। आइएसपी भी सेल को आगे बढ़ाने में निरंतर भूमिका अदा कर रहा है। इस दौरान आइएसपी के ईडी संकाय एके सिंह, ईडी एमएम सुभाशीष बसु, ईडी प्रोजेक्ट केवी सुनिल, ईडी मेडिकल एवं हेल्थ सर्विसेज डॉ. रिटू गुहा नियोगी, सीजीएम प्रभारी पर्सनल अनूप कुमार, सीजीएम प्रभारी वित्त व लेखा राजेश अग्रवाल, सीजीएम एमई शम्शी आदि मौजूद थे।

कुल्टी: कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ व‌र्क्स में रविवार को सेल का स्थापना दिवस के अवसर पर तीन किलोमीटर रेस का आयोजन किया गया। कुल्टी कारखाने में आयोजित सेल की स्थापना दिवस का शुभारंभ सर्वप्रथम सेल ग्रोथ के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रनाथ भट्टंाचार्य ने ने किया। जहां सेल ग्रोथ के महाप्रबंधक राधेश्याम महावर द्वारा कुल्टी कारखाने के विकास को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। रेस में प्रथम स्थान सीआइएसएफ के जवान विनोद कुमार, द्वितीय बी मल्लिक, तृतीय सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, चतुर्थ कारखाना कर्मी गणेश कुमार एवं पांचवां स्थान जवान आर विनोद कुमार को मिला। विजेताओं को सीजीएम सीएन भट्टंाचार्य, सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा आरके चुरिया, महाप्रबंधक एन अरविद, महाप्रबंधक डी घोष, महाप्रबंधक एमके भांगड़े, महाप्रबंधक राधेश्याम महावर, उप महाप्रबंधक एन ईश्वर एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी एस मिश्रा ने उपहार देकर किया।

chat bot
आपका साथी