कोरोना मरीजों के लिए सेफ होम बनकर तैयार

जागरण संवाददाता आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज एवं आइसोलेशन की व्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:11 PM (IST)
कोरोना मरीजों के लिए सेफ होम बनकर तैयार
कोरोना मरीजों के लिए सेफ होम बनकर तैयार

जागरण संवाददाता, आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज एवं आइसोलेशन की व्यवस्था हो, इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री के फादर से आग्रह के बाद आसनसोल में ईसाई समुदाय भी मरीजों की मदद को आगे आया है और संत जोसफ तथा संत जेवियर स्कूल परिसर में सेफ होम बनाकर तैयार कर लिया गया है। सेफ होम का जायजा मंगलवार को जिला प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला शासक ने लिया।

संत जेवियर और संत जोसफ स्कूल में बने सेफ होम का जायजा लेने के दौरान जिला शासक विभु गोयल और अतिरिक्त जिला शासक डॉ. अभिजित शेवाले ने यहां पर बेड, व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। सेफ होम पूरी तरह से बनकर तैयार है। हालांकि अभी मरीज सेफ होम में नहीं आए है। लेकिन जल्द ही सेफ होम में मरीजों को रखने की भी शुरुआत होगी। जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में इस तरह के सेफ होम काफी कारगर सिद्ध होंगे। जिला शासक विभु गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिला शासकों से कहा था कि कोरोना मरीजों के लिए सेफ होम की समुचित व्यवस्था करें। इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में ईसाई समुदाय के फादर से भी आसनसोल में सेफ होम तैयार करने के लिए कहा था, जिसके अनुरूप कार्य हुआ है। दोनों जगहों पर 60-60 बेड का सेफ होम बना है। यहां बेडों को तैयार कर दिया गया है, टॉयलेट, वाश रूम सहित सभी की बेहतर व्यवस्था की गई है। यहां मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाएगा और बेहतर निगरानी भी होगी।

chat bot
आपका साथी