अंडाल व कांकसा में सड़क निर्माण शुरू

दुर्गापुर राज्य सरकार की ओर से पथश्री योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:46 PM (IST)
अंडाल व कांकसा में सड़क निर्माण शुरू
अंडाल व कांकसा में सड़क निर्माण शुरू

दुर्गापुर : राज्य सरकार की ओर से पथश्री योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिसकी शुरूआत गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में कार्यक्रम के माध्यम से की। इसके अलावा अलग-अलग दिनों में अन्य सड़कों का काम शुरू होगा। मुख्यमंत्री के द्वारा कार्यो का शुभारंभ करने के दौरान हर इलाके में अलग-अलग अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अंडाल के मदनपुर से बासका तक भी सड़क निर्माण होगा। दो किलोमीटर की सड़क बनने में तकरीबन 30 लाख रुपया खर्च होगा। इस कार्य के शुभारंभ के दौरान एसडीएम अनिर्वाण कोले, बीडीओ ऋत्विक हाजरा, जिला परिषद कर्माध्यक्ष कालोवरण मंडल, मिनती हाजरा, कंचन मित्रा, लखी टुडू आदि मौजूद थे। वहीं कांकसा में नोवापाड़ा से नतूनग्राम तक 2.30 किलोमीटर सड़क बनेगी, जिसमें 27 लाख से अधिक खर्च होगा। कालोवरण मंडल ने कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है। अब पथश्री योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ताकि जनता को परेशानी न हो। यह कार्य पूरा हो जाने से इलाके के लोगों को खुशी होगी। वहीं लावदोहा में आज से काम शुरू किया है। 34 लाख रुपया दो किलोमीटर बनेगा। मदनपुर से बासका रोड तक बनेगा। आफ एसडीएम, बीडीओ एवं जिला परिषद का कंचन मित्रा, प्रधान है।

chat bot
आपका साथी