बंजमिहारी ओसीपी में कैंपर पलटा एक की मौत, 6 जख्मी

सड़क दुर्घना में एक की मौत छह घायल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:18 AM (IST)
बंजमिहारी ओसीपी में कैंपर पलटा एक की मौत, 6 जख्मी
बंजमिहारी ओसीपी में कैंपर पलटा एक की मौत, 6 जख्मी

आसनसोल : ईसीएल के सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजमिहारी ओसीपी में बुधवार की दोपहर को कैंपर(वाहन) पलटने से अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में घायल हुए सात में से एक कर्मी की मौत हो गयी। वहीं बाकी छह अस्पताल में इलाजरत है। वहीं डीजीएमएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि बंजिमाहीरी ओसीपी में एक शॉवेल मशीन खराब हो गयी थी। जिसकी मरम्मत करने के लिए कैंपर में सवार होकर छह कर्मी मशीन लेकर मरम्मत के लिए खदान में जा रहे थे। कुछ सौ फीट नीचे जाने के बाद शायद कैंपर वाहन का ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद कैंपर ने अनियंत्रित होकर पत्थर एवं कोयले के ढेर में टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार होने के कारण कैंपर पलट गया। इस हादसे में जख्मी ईसीएल कर्मी उपेन मोहंती की मौत हो गयी। चालक समेत अन्य छह घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामूली रूप से घायल हुए दो प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी हुए चार लोगों को इलाज के लिए कल्ला केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। सालानपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना पाकर डीजीएमएस की दो सदस्यीय टीम घटनास्थल पर छानबीन के लिए पहुंची। वहीं ईसीएल के सेफ्टी विभाग द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद श्रमिक संगठन प्रबंधन को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। बताया जाता है कि दोपहर में दुर्घटना के बाद मामूली रूप से जख्मी चंचल पाल एवं विश्वजीत पाल को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। कैंपर में सवार फिटर उपेन मोहंती, हरेराम राजभर, दुगाई बाउरी, परेश बाउरी एवं चालक बुधु माझी को कल्ला केन्द्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां स्थिति नाजुक होने के कारण उपेन मोहंती को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। एटक के शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कैंपर काफी पुराना था। कई बार इसे बदलने के लिए प्रबंधन को कहा था। लेकिन प्रबंधन ने कुछ नहीं किया, इसकी जानकारी डीजीएमएस को भी दी गयी है।

chat bot
आपका साथी