सेवानिवृत्त रेल कर्मियों में 22 करोड़ का भुगातन

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल रेल मंडल के अधीन विभिन्न विभागों से नवंबर माह में सेवानिवृ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:05 PM (IST)
सेवानिवृत्त रेल कर्मियों में 22 करोड़ का भुगातन
सेवानिवृत्त रेल कर्मियों में 22 करोड़ का भुगातन

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल रेल मंडल के अधीन विभिन्न विभागों से नवंबर माह में सेवानिवृत्त हुए 33 रेल कर्मियों, मृत कर्मियों के परिजनों सहित कुल 46 लोगों को मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल प्रबंधक परमानंद शर्मा 22,06,94,892 रुपये का चेक व कागजात प्रदान कर विदाई दी।

कागजात सौंपने से पूर्व अवकाश प्राप्त कर्मियों, मृत कर्मियों के परिजनों को संबोधित करते हुए डीआरएम परमानंद ने कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी जो लोग भी नौकरी जीवन में आए है, सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना होगा। कुछ लोग अपनी कार्यकुशलता, निष्ठा, बेहतर योगदान के कारण सभी का दिल जीत लेते है और अपने पीछे वाले कर्मियों को प्रेरणा देकर जाते है। उन्होंने सभी अवकाश प्राप्त कर्मियों को ऊर्जा प्रदान करते हुए कहा कि आपलोग नौकरी जीवन से सेवानिवृत्त हो रहे है, सामाजिक जीवन से नहीं। अब जीवन का समय अपने परिवार को दें। उन्होंने सभी से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि रेल अस्पताल में मुफ्त इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि नौकरी जीवन के दौरान आपकी जमा राशि को प्रदान किया गया है, जमा राशि चितन कर खर्च करे। ये राशि वृद्धा अवस्था के लिए काम आएगी। इसे अच्छे से बचाकर रखें। जमा राशि के कागजात के साथ उदार स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड भी सभी अवकाश कर्मियों को सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम वन मुकेश कुमार मीणा, एडीआरएम द्वितीय बीके त्रिपाठी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी इएस सिमिक, रेल अस्पताल के डा. दिपन दास सहित शारीरिक दूरियां बनाकर बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी