हिंदी प्रदेशों से ज्यादा बंगाल में हिंदी भाषियों का सम्मान

पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस हिदी प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को रानीशायर मैदान में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भोजपुरी व हिदी गीत संगीत से किया गया। सम्मेलन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेराम सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस की सरकार में हिदी भाषियों को जो सम्मान यहां मिला है वह बिहार व अन्य राज्य में भी नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:48 PM (IST)
हिंदी प्रदेशों से ज्यादा बंगाल में हिंदी भाषियों का सम्मान
हिंदी प्रदेशों से ज्यादा बंगाल में हिंदी भाषियों का सम्मान

संवाद सहयोगी, रानीगंज : पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस हिदी प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को रानीशायर मैदान में सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भोजपुरी व हिदी गीत, संगीत से किया गया। सम्मेलन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेराम सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस की सरकार में हिदी भाषियों को जो सम्मान यहां मिला है, वह बिहार व अन्य राज्य में भी नहीं मिला। हमारे पूर्वज बाप दादा ने बंगाल को सजाया, संवारा है। आज केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से यहां जाति व धर्म के नाम पर उन्माद फैलाकर चुनाव जीतना चाहती, उसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा। हम लोगों का दायित्व बनता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में दीदी को अपना मत देकर विजय बनाएं। तृकां युवा जिलाध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि हम लोग हिदी भाषी बंगाली हैं, यहां जो हिदी भाषी को सुविधाएं मिल रही है, वह ऐतिहासिक है। छठ जैसे त्योहार में भी हमें छुट्टी मिलती है। त्योहारों को मनाने के लिए हमारे साथ कोई भेदभाव नहीं होता है। हम इस मिट्टी के हैं। इसका पूरा श्रेय ममता दीदी को है। हिदी प्रकोष्ठ के मनोज यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार एक के बाद एक योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में भी हस्तक्षेप करते हुए सरकारी शिक्षण संस्थाओं को अपंग बना रही है। ऐसे समय में ममता सरकार ने इस क्षेत्र के हिदी भाषी स्कूलों को जीवित किया। वहीं माकपा के समय में हिदी भाषियों की उपेक्षा को भी समाप्त किया। इस दौरान पूर्व पार्षद दिव्येंदु भगत, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह तृणमूल नेता संदीप भालोटिया, समाजसेवी दयाशंकर राय, तृणमूल कांग्रेस रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष कंचन तिवारी, साधन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी