रेलकर्मी की नदी में डूबने से मौत

संवाद सहयोगी बर्नपुर आसनसोल के रेलकर्मी 25 वर्षीय वकार जावेद की बर्नपुर नेहरु पार्क के पी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:34 PM (IST)
रेलकर्मी की नदी में डूबने से मौत
रेलकर्मी की नदी में डूबने से मौत

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : आसनसोल के रेलकर्मी 25 वर्षीय वकार जावेद की बर्नपुर नेहरु पार्क के पीछे स्थित दामोदर नदी में डूबने से मौत हो गई। करीब 24 घंटे बाद शव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सोमवार को नदी से निकाला गया। शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बताया जाता है कि वकार रेलवे कर्मचारी था और वर्तमान में अंडाल में पदस्थापित था। आसनसोल के डूरंड रेल कालोनी में वह रहता था। पिता का स्वर्गवास होने पर उनके स्थान पर चार वर्ष पहले ही वकार की नियुक्ति हुई थी। वकार अपने अपने दो दोस्तों के साथ रविवार को आसनसोल के लोको स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने आया था। मैच देखने के पश्चात वह अपने दोस्तों के साथ नेहरु पार्क के पीछे स्थित दामोदर नदी घाट पर गया। वहां वह निर्मित हो रहे बांस के अ‌र्द्ध निर्मित पुल पर चढ़कर आगे जा रहा था। उसके दोस्तों ने उसे मना किया तो वह रुक गया और वापस आने लगा। तभी एक पत्थर पर पैर रखकर आगे आने के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। जहां वह गिरा वहां नदी में काफी गहराई थी। दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय गांव के लोग आए और खोजबीन चालू की। लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। सोमवार को फिर स्थानीय तैराक युवकों की मदद से खोजबीन शुरु की गई। स्थानीय युवकों की मदद से लगभग 24 घंटे के बाद वकार के शव को निकाला गया। इस दौरान मृतक के मित्र शहबाज आलम ने बताया कि वह लोग रविवार को आसनसोल लोको स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गये थे। लेकिन वह मैच को पूरा न देखकर, वहां से ही वह लोग दामोदर में घूमने आ गये। वकार उसी दौरान नदी में पैर फिसलने से गिरा और डूब गया। उन लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। वकार अपनी मां व भाई के साथ डूरंड रेल कालोनी में रहता था।

chat bot
आपका साथी