बंगाल-झारखंड के चार स्थानों पर छापा

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निदे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:23 PM (IST)
बंगाल-झारखंड के चार स्थानों पर छापा
बंगाल-झारखंड के चार स्थानों पर छापा

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देश पर बंगाल, झारखंड के विभिन्न आरपीएफ थानों ने विशेष अभियान चलाकर मंगलवार देर शाम तक अवैध रूप से ई टिकट बनाने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने उनके पास से 78 ई टिकट जब्त किये। बताया जाता है कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिल रही थी की बंगाल, झारखंड की कई जगहों में अवैध रूप से दूरगामी ट्रेनों का ई टिकट बनाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ ने आसनसोल, जामताड़ा, मधुपुर और पानागढ़ इलाके स्थित साइबर सेंटर में छापामारी कर 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपितों के पास से एक लाख चार हजार 59 रुपये सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों के 78 रिजर्वेशन टिकट जब्त किए गए। साइबर सेंटर की पड़ताल करने पर आरपीएफ को जानकारी मिली कि आरोपितों ने अवैध रूप से सात लोगों की पर्सनल आइडी एवं तीन आइआरसीटीसी एजेंट की आइडी का उपयोग कर ई टिकट बनाया था।

कहां और कौन हुए गिरफ्तार : पश्चिम ब‌र्द्धमान के कांकसा थाना क्षेत्र के माइल राधा मोहनपुर स्थित राय जेरोक्स सेंटर, झारखंड के जामताड़ा के कोर्ट मोड़ स्थित मां जेराक्स स्टाल, रजा ऑनलाइन सेवा केंद्र सारठ, आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के आसनसोल रासडंगा के समीप शर्मा एजेंसी में छापेमारी की गई। कांकसा से राजीव राय, जामताड़ा से अभय कुमार राय, सारठ से अली रजा, आसनसोल से सुमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने कहा कि किसी भी हाल में रेल मंडल क्षेत्र में अवैध रूप से टिकट बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरपीएफ की ओर से आगे भी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी