निघा खदान को जल्द चालू करें

संवाद सहयोगी जेके नगर ईसीएल के श्रीपुर एरिया की निघा कोलियरी प्रांगण में सोमवार को सं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:30 PM (IST)
निघा खदान को जल्द चालू करें
निघा खदान को जल्द चालू करें

संवाद सहयोगी, जेके नगर : ईसीएल के श्रीपुर एरिया की निघा कोलियरी प्रांगण में सोमवार को संयुक्त संग्राम कमेटी (जैक) ने बंद निघा कोयला खदान को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग को लेकर सभा की। सभा को संबोधित करते हुए जैक में शामिल एटक से संबद्ध सीएमएस नेता असगर अली खान ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन डीजीएमएस द्वारा दिए गए वाइलेशन को जल्द से जल्द ठीक करें। ताकि खदान को दोबारा चालू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि खदान में चक्रवात के दौरान भरा पानी अब बहुत नीचे उतर गया है। पानी पांच नंबर पिलर से भी नीचे हो चुका है। अब कोलियरी खदान पूर्ण रूप से कोयला उत्पादन करने की स्थिति में है। ऐसे में डीजीएमएस ने जो वाइलेशन दिया है, उसको जल्द ठीक किया जाए। जिससे डीजीएमएस द्वारा पुन: खदान को चालू करने का आदेश मिल सके। बीएमएस से संबद्ध खान श्रमिक कांग्रेस एवं जैक नेता बिजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन निघा कोलियरी के श्रमिक आवास में 24 घंटे बिजली बहाल करे। अब बिजली कटौती करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि ठंड के मौसम में फ्रिज, पंखा आदि नहीं चलने से बिजली पर लोड कम हो चुका है। वैसे भी बिजली, पानी, आवास और चिकित्सा श्रमिकों का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के आवास की मरम्मत का कार्य जल्द शुरु किया जाए। वही निघा खदान को चालू करने की दिशा में प्रबंधन द्वारा कार्य किया जाए। यदि प्रबंधन खदान को चालू कराने में विलंब करता है तो श्रमिक प्रतिदिन मैनेजर और एजेंट कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर जैक नेता विश्वनाथ बनर्जी, अरुण पाठक, डा. प्रमोद पाठक,मनोज चौबे, सुरेश नोनिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी