मांग नहीं हुई पूरी तो श्रमिक कोर्ट जाएगी बीएमएस

बर्नपुर भारतीय मजदूर संघ के बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ की ओर से एक्सपर्ट हॉस्टल व सीईअ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:21 AM (IST)
मांग नहीं हुई पूरी तो श्रमिक कोर्ट जाएगी बीएमएस
मांग नहीं हुई पूरी तो श्रमिक कोर्ट जाएगी बीएमएस

बर्नपुर: भारतीय मजदूर संघ के बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ की ओर से एक्सपर्ट हॉस्टल व सीईओ कार्यालय में कार्यरत ठेका श्रमिकों के साथ हो रहें अन्याय के विरोध में शनिवार को एक्सपर्ट हॉस्टल के समीप ठेका श्रमिकों ने बीएमएस के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया।

बीएमएस के बर्नपुर ठेकेदार मजदूर संघ के अध्यक्ष संजीत बनर्जी ने कहा कि यहां कार्यरत ठेका श्रमिकों को कोरोना काल से ही बैठा दिया गया है। ठेका श्रमिकों को ईएसआइ की सुविधा सही से नहीं मिली है। ठेका के मध्य में ही उन्हें काम से बैठा दिया गया। यह सभी ठेका श्रमिक दूसरी यूनियन से जुड़े थे, वहां उनका काम नहीं हुआ तो उन्होंने बीएमएस को अपनी मांग बताई। बीएमएस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रबंधन को पत्र लिख कर जवाब मांगा है। अगर प्रबंधन की ओर से सही जवाब नहीं आया तो बीएमएस श्रमिक कोर्ट में जाएगी। मजदूरों की मांग है कि पिछले 10 महीनों से कोरोना का हवाला देकर काम से उन्हें निकाल दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा सभी को यह निर्देश दिया गया था कि किसी को भी कोरोना काल में बैठाया नहीं जाएगा। इस दौरान शंभू सिन्हा, रवि रजक, राजेंद्र यादव आदि मौजूदा थे।

जमीन में पड़ी दरार, लोगों में दिख रहा डर

जामुड़िया : ईसीएल के श्रीपुर एरिया में बंद पड़ी सीडी कोलियरी के सियालगोड़ा इलाके के करीब शनिवार को जमीन में अचानक दरार पड़ गई। इसके साथ ही करीब दो कट्ठा जमीन धंस जाने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शरण चौधरी ने कहा कि कुछ समय पहले इन इलाके में धड़ल्ले से अवैध कोयला खदानें चला करती थी। घटना उसी अवैध खनन का नतीजा है। घटनास्थल के नजदीक इलाके में विद्युत आपूर्ति करने वाला विद्युत ट्रांसफार्मर है। साथ ही रेलवे लाइन भी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की यहां से महज कुछ दूरी पर ईसीएल का सीआइएसएफ कैंप है। लेकिन उस वक्त उनकी भी निगाहें ऐसी अवैध गतिविधियों पर नहीं गई। घटनास्थल के नजदीक एबी पीट मोड़ व एबी पीट गांव जाने का मुख्य मार्ग है। घटना को देखते हुए स्थानीय लोग इस मार्ग पर जाने से घबरा रहे हैं। लोगों को धंसान का दायरा बढ़ने का भय सता रहा है। स्थानीय लोगों ने ईसीएल प्रबंधन से धंसान प्रभावित स्थल को भराई करने की मांग की है। लोगों ने कहा अगर अविलंब इस स्थान की भराई नहीं की गई तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

chat bot
आपका साथी