जंक्शन केबिन में खिड़की दरवाजा नहीं, कर्मियों को हो रही परेशानी

रेलपार आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल रेल स्टेशन के पंपू तालाब के समीप जंक्शन केबिन में खिड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:27 PM (IST)
जंक्शन केबिन में खिड़की दरवाजा नहीं, कर्मियों को हो रही परेशानी
जंक्शन केबिन में खिड़की दरवाजा नहीं, कर्मियों को हो रही परेशानी

रेलपार : आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल रेल स्टेशन के पंपू तालाब के समीप जंक्शन केबिन में खिड़की व दरवाजा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इसके कारण यहां काम करने वाले रेल कर्मियों व केबिन मास्टर को परेशानी का सामना करना पड़ता है। केबिन में काम करने वाले कर्मियों ने कहा कि पिछले कई महीने से केबिन में खिड़की व दरवाजा नहीं है। कई बार संबंधित विभाग व रेल अधिकारियों से शिकायत की गई। बावजूद इसके केबिन में खिड़की, दरवाजा नहीं लगाया गया। इससे यहां कार्य करने वाले कर्मियों को परेशानी होती है। इसके चलते उनमें आक्रोश भी है। कर्मियों ने बताया कि केबिन में खिड़की, दरवाजा नहीं होने से गर्मी, बरसात तथा ठंड सभी मौसम में परेशानी होती है। अभी गर्मी चरम पर है। गर्म हवा चलने से परेशानी होती है तथा लू लगने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में काम करना मुश्किल होता है। लेकिन रेल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। कर्मियों ने बताया कि गर्मी के कुछ दिन बाद बरसात आने वाली है। केबिन में खिड़की, दरवाजा नहीं होने से बारिश की छींटे केबिन के अंदर भी आती हैं। कहा कि एक तो केबिन के आसपास जंगल, गंदगी व घासफूस है। इससे कीड़े-मकोड़े, सांप बिच्छू का भी खतरा बना रहता है। इससे कर्मियों में हमेशा डर बना रहता है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने कहा कि केबिन में खिड़की व दरवाजा जल्द लगा दिया जाएगा। शुरू से ही रेलवे कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहा है।

chat bot
आपका साथी