निजी सुरक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आसनसोल सालानपुर एरिया के निजी सुरक्षा गार्ड (पूर्वी) ने शनिवार को डाबर मोहनपुर बंजेमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:37 PM (IST)
निजी सुरक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
निजी सुरक्षा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आसनसोल : सालानपुर एरिया के निजी सुरक्षा गार्ड (पूर्वी) ने शनिवार को डाबर, मोहनपुर, बंजेमारी कोयला खदानों में कोयला उत्पादन सहित डिस्पैच ठप कर विरोध प्रदर्शन किया। निजी सुरक्षागार्ड का दो साल का अनुबंद्ध समाप्त हो गया है, लेकिन अभी तक नया अनुबंध नहीं हुआ है, जिस कारण सुरक्षागार्ड में नौकरी को लेकर संदेह है।

प्रदर्शन के दौरान निजी सुरक्षागार्ड विप्लव राय ने कहा कि सालानपुर एरिया में ईसीएल के कोयले की रक्षा के लिए 125 निजी सुरक्षागार्ड हैं। उनके दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। ठेका कंपनी का नया अनुबंध न होने के कारण आंदोलन का रास्ता चुना है। निजी सुरक्षागार्ड के आंदोलन का समर्थन तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने किया। श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने फोन पर एरिया महाप्रबंधक से बात की। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि बोर्ड बैठक के बाद नया टेंडर जारी किया जाएगा।

सालानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित रंजन नंदी ने कहा कि दो नवंबर को ईसीएल की एक बोर्ड बैठक है। जिसके बाद नए कार्य आदेश जारी होते ही कर्मियों को फिर से रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी