प्रीपेड मीटर लगाने को मिली मंजूरी

जागरण संवाददाता आसनसोल राज्य बिजली विभाग आसनसोल कार्यालय में सोमवार को आसनसोल चैंबर आफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:39 PM (IST)
प्रीपेड मीटर लगाने को मिली मंजूरी
प्रीपेड मीटर लगाने को मिली मंजूरी

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

राज्य बिजली विभाग आसनसोल कार्यालय में सोमवार को आसनसोल चैंबर आफ कामर्स व विभिन्न चैंबर के साथ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि प्रीपेड मीटर की मांग को मान लिया गया है। इसके साथ ही प्रति तीन माह में विभिन्न चैंबर के पदाधिकारियों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी बैठक कर उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत होंगे।

बैठक के बारे में आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभुनाथ झा ने बताया कि उन लोगों ने विद्युत मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की थी कि विभाग प्रत्येक महीने बिल दे या प्रीपेड मीटर विभिन्न व्यवसायिक केंद्रों, कारखानों में लगाए। आज उन लोगों की मांग पूरी हुई। मंगलवार से प्रीपेड मीटर के लिए आवेदन करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, लोग प्रीपेड मीटर के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि चैंबर प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से सेवा बढ़ाने का अनुरोध किया है। जिस पर आश्वासन दिया गया कि तीन माह में विभिन्न चैंबरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। चैंबर के प्रतिनिधियों से बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया कि उन लोगों को किसी तरह की समस्या हो तो मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताएं। गुमराह होकर किसी और संस्थान की बिजली उपभोक्ता न बने। सरकारी संस्था सदैव व्यवसायियों के साथ है। बैठक में जामुड़िया चैंबर के जेपी डोकानिया, राज्य विद्युत विभाग के मंडल अभियंता सुमन कुमार माजी, मंडल अभियंता वाणिज्य महेंद्र कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक एचआर मो.अरशद आलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी