आइएसपीकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, एचएमएस विभाग को किया बंद

आइएसपी कर्मी को हुआ कोरोना एचएमएस विभाग हुआ बंद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:23 PM (IST)
आइएसपीकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, एचएमएस विभाग को किया बंद
आइएसपीकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, एचएमएस विभाग को किया बंद

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : सेल आइएसपी के हैवी मेंटनेंस शाप एचएमएस विभाग के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद सेल आइएसपी प्रबंधन की ओर से विभाग को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग को अब पूरी तरह से सैनेटाइज कराने के बाद ही प्लांट के इस विभाग को आरंभ किया जाएगा। बताया जाता है कि उक्त 57 वर्षीय कर्मचारी आठ नंबर बस्ती में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। कैंसर पीड़ित होने के कारण उसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। लेकिन लॉकडाउन के कारण 1 जून को वह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। आइएसपी में 31 मई को अंतिम दिन कार्य किया था। कोलकाता में जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद आइएसपी के एचएमएस विभाग में उनके संपर्क में आए 6 कर्मचारी, परिवार के 5 सदस्यों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

इस संबंध में आइएसपी के सीजीएम एमई शम्शी ने कहाकि कर्मी अभी कोलकाता में इलाजरत है। उनके संपर्क में आए आइएसपी के 6 कर्मियों को होम क्वारंटाइन को कहा गया है। साथ ही एचएमएस विभाग को रविवार तक के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। विभाग को सैनेटाइज किया जाएगा। बर्नपुर अस्पताल में कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने कहाकि कोरोना संक्रमित आइएसपी कर्मी कोलकाता के एक अस्पताल में इलाजरत है। जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी