सरकारी नियम के अनुसार हो रही तालाब की भराई

संवाद सहयोगी, बेनाचिति : दुर्गापुर शहर के 11 नंबर वार्ड कुरुरियाडंगाल के मिलन पल्ली में तालाब भराई क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:50 PM (IST)
सरकारी नियम के अनुसार हो रही तालाब की भराई
सरकारी नियम के अनुसार हो रही तालाब की भराई

संवाद सहयोगी, बेनाचिति : दुर्गापुर शहर के 11 नंबर वार्ड कुरुरियाडंगाल के मिलन पल्ली में तालाब भराई की शिकायत आयी थी। यह वार्ड मेयर दिलीप अगस्ती का वार्ड है। जिसे लेकर कई प्रश्न उठे थे। शिकायत के बाद तालाब भराई का काम बंद हो गया था। हालांकि सोमवार से फिर तालाब की भराई शुरु हुई। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की। हालांकि जमीन मालिक का कहना है कि सरकारी नियमों के तहत ही तालाब की भराई हो रही है।

इलाके के लोगों ने आरोप लगाया था कि प्रमोटर सत्तारूढ़ दल के लोगों को मिलाकर तालाब की भराई करवा रहे है। तालाब की भराई से इलाके में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है । तृणमूल नेता राजा चक्रवर्ती ने भी इस विषय को उठाया था। उन्होंने कहा कि सुबह में भी जेसीबी लगाकर तालाब भरा जा रहा था। वहीं जमीन मालिक चंद्रनाथ चटर्जी ने कहा कि यह हमारी पैतृक जमीन है। मेरी उम्र 47 साल हो गई है। मैं बचपन से देखता आ रहा हूं कि यहां कोई कृषि या मछली पालन नहीं होता है। कुछ लोग गलत आरोप लगा रहे है। तालाब जंगल में तब्दील हो गया था, जिसके कारण सांप, मच्छरों का प्रकोप देखा जा रहा था। लोग भी सफाई के लिए कहते थे। लेकिन छह बीघा में फैले इस तालाब की सफाई का खर्च उठाना संभव नहीं था। इस कारण हमलोग सरकारी विभाग में गए थे। वहां से तालाब की भराई करने पर इस परिमाण में दूसरा तालाब खुदाने को कहा गया। पाटसौड़ा मौजा में एक तालाब की खुदाई की गई है। जिसके बाद यहां भराई हो रही है। सभी नियमों का पालन कर ही कार्य हो रहा है।

chat bot
आपका साथी