धूल से राहगीर परेशान, जल छिड़काव की मांग

संवाद सूत्र जामुड़िया जामुड़िया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तपसी रेलवे फाटक अधिकांश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:25 PM (IST)
धूल से राहगीर परेशान, जल छिड़काव की मांग
धूल से राहगीर परेशान, जल छिड़काव की मांग

संवाद सूत्र, जामुड़िया : जामुड़िया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तपसी रेलवे फाटक अधिकांश समय बंद रहने से यहां के लोगों को परेशानी होती है। वर्षों से इस रेलवे फाटक के ऊपर ओवरब्रिज बनाने की मांग होती आ रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ओवरब्रिज का निर्माण करा रही है। निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण एक तरफ जहां राहगीरों में खुशी देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस निर्माण कार्य ने आम राहगीरों के लिए समस्या पैदा कर दी है।

दरअसल राजमार्ग के बीचो-बीच ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर बगल में अस्थाई तौर पर सर्विस रोड बनाई गई है। इस अस्थाई सर्विस रोड पर सुबह-शाम जल छिड़काव करने की बात थी। शुरुआती दौर में इस रास्ते पर सुबह-शाम जल छिड़काव किया जा रहा था। परंतु अब जल छिड़काव बंद कर दिया गया है। इस मार्ग से छोटी-बड़ी हर प्रकार की गाड़ियां गुजरती है।

बीरभूम जिले से होकर हरिपुर मार्ग के रास्ते मालवाहक बड़े-बड़े डंपर भी गुजरते है। कई डंपरों में क्षमता से अधिक सामान लोड रहता, इन ओवरलोड वाहनों के कारण सर्विस रोड की हालात खस्ता हो चुकी है। एक तो रास्ते की खस्ता हालत ऊपर से वाहनों के गुजरने के बाद उड़ती धूल से छोटे वाहनों विशेषकर मोटरसाइकिल, स्कूटर, ठेला या टोटो चालकों एवं इस पर सवार सवारियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कई राहगीरों ने इस समस्या को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। जब तक पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक लोग रास्ते पर जल छिड़काव की मांग कर रहे है।

chat bot
आपका साथी